​गर्मी हो या बरसात, ऐसे स्टोर करेंगे प्याज तो महीनों तक नहीं होंगे खराब

Mar 14, 2023

By: मेधा चावला

इंडियन फूड

इंडियन खाने में प्याज एक जरूरी सब्जी में से एक है कोई भी पकवान प्याज के जायके के बिना अधूरा सा लगता है।

Credit: iStock

जल्दी खराब हो जाते हैं प्याज

अक्सर गर्मी ,बारिश या अच्छे से देखभाल न होने की वजह से प्याज जल्दी खराब हो जाते हैं और सड़ने लगते हैं।

Credit: iStock

लंबे समय तक ताजा

प्याज को लंबे समय तक स्टोर रखना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें । इससे प्याज लंबे समय तक ताजा रहेंगे।

Credit: iStock

ऐसे करें स्टोर

प्याज हमेशा खुले और नॉर्मल वातावरण में रखें ।इन्हे कभी भी धूप में न रखें इससे ये जल्दी खराब होते हैं।

Credit: iStock

प्लास्टिक बैग में न रखें

प्याज को कभी भी प्लास्टिक बैग में न रखें इसे हमेशा किसी खुली , जालीदार टोकरी में रखें।

Credit: iStock

आलू प्याज न रखें साथ

आलू और प्याज को साथ नहीं रखना चाहिए, उन्हें हमेशा अलग अलग टोकरी में रखें यह जल्दी खराब नहीं होंगे।

Credit: iStock

साफ और ठंडी जगह

प्याज हमेशा ठंडी और साफ जगह पर रखें ,बिल्कुल बंद जगह में इसे न रखें । नहीं तो यह जल्दी खराब हो जाएंगे।

Credit: iStock

प्याज खरीदते समय ध्यान

प्याज खरीदते समय ध्यान रखें कि बिना दाग वाला प्याज खरीदे। गहरे रंग के प्याज ज्यादा दिन तक चलते हैं।

Credit: iStock

प्याज में न हो नमी

कभी भी नमी वाला प्याज नहीं खरीदना चाहिए। यह जल्दी सड़ जाते हैं और ज्यादा दिन नहीं चलते। सूखा और कठोर प्याज खरीदें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश में इन लोगों को नहीं देना होता Toll Tax, किन वाहनों को मिलती है छूट

ऐसी और स्टोरीज देखें