Mar 14, 2023

देश में इन लोगों को नहीं देना होता Toll Tax, किन वाहनों को मिलती है छूट

कुलदीप राघव

​भारत के राष्ट्रपति​

भारत में कई गाड़ियां ऐसी होती हैं जिन्हें बिना टोल दिए जानें दिया जाता है। इनमें भारत के राष्ट्रपति का वाहन शामिल हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

भारत के उपराष्ट्रपति

भारत के उपराष्ट्रपति का वाहन भी पथकर मुक्त वाहन है। भारत के उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं तो उन्हें टोल टैक्स नहीं देना होता है।

Credit: BCCL/Social-Media

भारत के प्रधानमंत्री

भारत के प्रधानमंत्री का नाम भी उन लोगों की सूची में शामिल है जिनके वाहन पथकर मुक्त यानी टोल टैक्स फ्री होते हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

केंद्र के मंत्री

केंद्र सरकार के मंत्री, लोक सभा अध्यक्ष, किसी भी राज्य के राज्यपाल, भारत के चीफ जस्टिस के वाहन भी टोल टैक्स फ्री रहते हैं।​

Credit: BCCL/Social-Media

राज्यों के मुख्यमंत्री

किसी राज्य के मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट जज, संघ के राज्य मंत्री, केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर, पूर्ण सामान्य या समकक्ष रैंक के रैंक वाले चीफ ऑफ स्टाफ, किसी राज्य की विधान परिषद के सभापति, किसी राज्य की विधान सभा के अध्यक्ष से भी टोल टैक्स नहीं लिया जाता है।

Credit: BCCL/Social-Media

इन लोगों को सुविधा

​भारत सरकार के सचिव, राज्यों की परिषद सचिव, लोक सभा सचिव, हाई कोर्ट चीफ जस्टिस, हाई कोर्ट जज, सांसद, थल सेनाध्यक्ष के सेना कमांडर और अन्य सेवाओं में समकक्ष, राज्य सरकार के मुख्य सचिव के वाहन पथकर मुक्त हैं।

Credit: BCCL/Social-Media

इन वाहनों को छूट

फायर फाइटर डिपार्टमेंट, शव वाहन को भी टोल टैक्स नही देना पड़ता है।

Credit: BCCL/Social-Media

​अर्धसैनिक बलों को सूट

अर्धसैनिक बलों और पुलिस सहित वर्दी में केंद्रीय और राज्य सशस्त्र बल, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट आदि।

Credit: BCCL/Social-Media

विधायकों को छूट

एंबुलेंस, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्यों से भी टोल टैक्स नहीं लिया जाता है।

Credit: BCCL/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ATM से करें अपने अकाउंट के मोबाइल नंबर को अपडेट, 1 मिनट में ये रहा पूरा तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें