Aug 8, 2024
कई बार किचन, बाथरूम में लगे नल से पानी बूंद-बूंद कर टपकता रहता है।
Credit: iStock
ये समस्या काफी कॉमन है और हर घर में कभी ना कभी देखने को मिलती है।
Credit: iStock
कई बार नल में कचरा जमा हो जाता है, जिससे पानी के साथ गंदगी भी आने लगती है।
Credit: iStock
नल के अंदर एक छोटी सी जाली लगी होती है जो पानी को साफ रखती है।
Credit: iStock
इस जाली में रोज थोड़ा-थोड़ा कीचड़ जमा हो जाता है तो पानी का फ्लो रुक जाता है।
Credit: iStock
गर्म पानी से भरे बर्तन में नल के मुंह को डुबाकर करीब 4 से 5 मिनट के लिए रखें।
Credit: iStock
भाप जाने से नल की जाली या अंदर जमा कचरा लूज होकर बाहर निकल जाएगा।
Credit: iStock
अगर नल का कोई पार्ट टूट गया है और इस वजह से लीकेज हो रही है तो आपको पार्ट बदलना होगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स