क्या आपके घर के नल से भी टपकता रहता है पानी, जानें कैसे कर सकते हैं फिक्स

Rohit Ojha

Aug 8, 2024

टपकता है पानी

कई बार किचन, बाथरूम में लगे नल से पानी बूंद-बूंद कर टपकता रहता है।

Credit: iStock

​आम है समस्या

ये समस्या काफी कॉमन है और हर घर में कभी ना कभी देखने को मिलती है।

Credit: iStock

​कचरा

कई बार नल में कचरा जमा हो जाता है, जिससे पानी के साथ गंदगी भी आने लगती है।

Credit: iStock

​नल के भीतर जाली

नल के अंदर एक छोटी सी जाली लगी होती है जो पानी को साफ रखती है।

Credit: iStock

​पानी का फ्लो

इस जाली में रोज थोड़ा-थोड़ा कीचड़ जमा हो जाता है तो पानी का फ्लो रुक जाता है।

Credit: iStock

कैसे साफ करें

गर्म पानी से भरे बर्तन में नल के मुंह को डुबाकर करीब 4 से 5 मिनट के लिए रखें।

Credit: iStock

साफ हो जाएगा

भाप जाने से नल की जाली या अंदर जमा कचरा लूज होकर बाहर निकल जाएगा।

Credit: iStock

लीकेज

अगर नल का कोई पार्ट टूट गया है और इस वजह से लीकेज हो रही है तो आपको पार्ट बदलना होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काम नहीं कर रहा TV/AC का रिमोट, ठोकने की बजाय इन टिप्स का करें इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें