Aug 7, 2024
कभी-कभी घर के TV या AC का रिमोट काम करना बंद कर देता है और ऐसे में समझ नहीं आता ह=कि हमें क्या करना चाहिए।
Credit: iStock
आमतौर पर जब भी ऐसा कुछ होता है तो लोग रिमोट को ठोकने पीटने लगते हैं।
Credit: iStock
रिमोट से बैटरी निकाल लें और उसके बाद बैटरी को दोबारा लगाकर इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
कभी कभी रिमोट और डिवाइस के बीच में किसी चीज के होने की वजह से भी डिवाइस रिमोट के सिग्नल नहीं पकड़ता है।
Credit: iStock
रिमोट से बैटरी निकालें 5 सेकंड तक किसी भी बटन को दबाकर रखें और उसके बाद बैटरी दोबारा लगा दें।
Credit: iStock
अगर AC या TV का रिमोट काम न कर रहा हो तो उसका कंट्रोल पैनल भी चेक कर लेना चाहिए।
Credit: iStock
अगर डिवाइस के आस पास अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हों तो इस वजह से भी रिमोट काम करना बंद कर देता है।
Credit: iStock
अगर तब भी आपकी समस्या न सुलझे तो आप इलेक्ट्रीशियन को बुला लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More