Jun 21, 2023

बढ़ते बिजली के बिल से हैं परेशान, तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Ravi Vaish

​बढ़ता बिजली बिल परेशानी का सबब​

हर कोई इस महंगाई के जमाने में बढ़ते बिजली बिल को लेकर परेशान हैं, जाड़ों के मुकाबले गर्मी के मौसम में बिजली बिल खासा ज्यादा आता है, यहां जानें इसे कैसे कम कर सकते हैं

Credit: unsplash

​गर्मियों में ज्यादा बिजली बिल खर्च​

एसी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन के बढ़ते इस्तेमाल के चलते हम गर्मियों में ज्यादा बिजली बिल चुकाते हैं, इसे कम किया जा सकता है

Credit: unsplash

हवाई जहाज का सीक्रेट रूम

​जान लें बिजली बचाने के कुछ तरीके​

बिजली बचाने के लिए कुछ आदतों को अपनी जिंदगी में अपनाना जरूरी है, जिससे बिजली की खपत को कम करके कुछ पैसा बचाया जा सके

Credit: unsplash

​LED लाइट लगवाएं​

बिजली को बचाने के लिए हमें LED लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसे आप अपने घर की बिजली को आसानी से बचा सकते है

Credit: unsplash

​AC का इस्तेमाल करें ध्यान से​

गर्मी के दिनों में कोशिश करें की ज्यादा सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कम ही करें क्योंकि ये यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक है

Credit: unsplash

​फ्रिज का सही इस्तेमाल बचाएगा बिजली​

किचन में फ्रिज का सबसे ज्यादा यूज होता है इसमें बिजली बचाने के लिए फ्रिज के दरवाजे को सही रूप से बंद रखना जरूरी है साथ ही इसे बीच- बीच में कुछ समय के लिए बंद भी करते रहें

Credit: unsplash

​जरूरत ना होने पर लाइट बंद​

घर पर आवश्यकता के हिसाब से ही बिजली को जलाएं, पूरे कमरे की लाइट जरुरत पर ही जलाएं नहीं तो इसे बंद कर दें

Credit: unsplash

​ये किचेन आइटम भी बचाएंगे बिजली​

किचेन में माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक केटल का कम इस्तेमाल करके भी आप बिजली बचा सकते हैं जो आपके पैसे को सेव करेगी

Credit: unsplash

​सोलर एनर्जी अच्छा विकल्प​

सोलर एनर्जी लगवाना सबसे अच्छा विकल्प है, यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट है, लेकिन लंबे समय तक यह आपके बिजली के बिल को बचाने में बेहद मददगार है

Credit: unsplash

​लैपटॉप, कंप्यूटर का सही इस्तेमाल​

कंप्यूटर का इस्तेमाल ना होने पर कंप्यूटर या लैपटॉप का पावर ऑफ करें जिसे बेकार का बिजली बर्बाद ना हो

Credit: unsplash

​पर्दे और दरवाजों को बंद रखें​

गर्मी में घर के उन कमरों को पूरी तरह से ढकें, जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, इससे कूलर और AC का इस्तेमाल कम होगा

Credit: unsplash

Thanks For Reading!

Next: Airplane पर गिर जाए बिजली तो क्या होगा, एक सेकंड के लिए नहीं होगा भरोसा