Jul 6, 2024

​कपड़ों पर तेल-मसाले के दाग नहीं हैं अच्छे, इस तरह चमकाएं

Pawan Mishra

आम बात​

कपड़ों पर दाग लगना बहुत ही आम बात है और खाना बनाते वक्त अक्सर तेल और मसालों के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं।

Credit: iStock

​काफी जिद्दी

यह दाग काफी जिद्दी होते हैं और काफी मशक्कत के बाद भी कपड़ों से नहीं हटते हैं।

Credit: iStock

ड्राई क्लीन​

जिसके बाद हमारे पास कपड़ों को ड्राई क्लीन करने का ही विकल्प बचता है, लेकिन यह काफी महंगा होता है।

Credit: iStock

घर पर ही हटेंगे दाग​

आज हम आपको ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही कपड़ों के ये दाग हटा सकते हैं।

Credit: iStock

विनेगर करें इस्तेमाल​

कपड़ों पर लगे दागों को हटाने के लिए आप घर पर मौजूद विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

​रंगीन कपड़े

अगर कपड़ा रंगीन है तो विनेगर को गर्म पानी में बराबर मात्रा में मिला लें और फिर इसे दाग पर लगाएं।

Credit: iStock

ऐसे करें साफ​

विनेगर को दाग पर डालकर हाथ से कपड़े को थोडा सा रगड़ें जिससे कि तेल या मसाले का दाग कपड़े से चला जाएगा।

Credit: iStock

​बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर आप तेल के दाग को आसानी से हटा सकते हैं।

Credit: iStock

ऐसे करें साफ

बेकिंग सोडा को दाग वाली जगह पर छिडकें और इसके रंग बदल लेने के बाद खुरचकर इसे छुड़ा लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मानसून में AC से निकल रहा है ज्यादा पानी, ये हो सकती है वजह