Jul 5, 2024
भारत के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है और लोगों को गर्मी से राहत भी मिल रही है।
Credit: iStock
लेकिन क्या अचानक आपके AC से ज्यादा पानी निकलने लगा है और आप सोच रहे हैं ऐसा क्यों है?
Credit: iStock
इसके लिए आपको पहले समझना होगा कि AC काम कैसे करता है।
Credit: iStock
AC कमरे की हवा को खींचकर उसे ठंडा कर वापस फेंकता है और हवा में मौजूद नमी ही पानी में बदल जाती है।
Credit: iStock
मानसून में हवा में मौजूद नमी बढ़ जाती है जिसकी वजह से AC से निकलने वाली पानी की मात्रा बढ़ जाती है।
Credit: iStock
इसके साथ ही AC के आउटडोर यूनिट से भी पानी की बूंदें निकलने लगती हैं और यह भी हवा में मौजूद नमी की वजह से होता है।
Credit: iStock
आप AC की सेटिंग में बदलाव करके या फिर टेम्परेचर को बढ़ाकर AC से निकल रहे पानी की मात्रा कम कर सकते हैं।
Credit: iStock
आउटडोर यूनिट से अगर बहुत पानी निकल रहा हो तो आप पाइप को कवर कर सकते हैं इससे पानी कम निकलेगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More