Jan 12, 2024
महंगे से महंगे कपड़ों भी रोएं पड़ने के बाद खराब दिखने लगते हैं, लेकिन इसे हटा सकते हैं।
Credit: iStock
ऐसे कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आपको कुछ टिप्स आजमाने होंगे और ये गायब हो जाएंगे।
Credit: iStock
रोएं हटाने के लिए मोटी टेप निकालें और इसे कपड़े पर लगाएं और फिर तेजी से हटा दें।
Credit: iStock
इससे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे। एक ही टेप को बार-बार इस्तेमाल न करें।
Credit: iStock
अगर घर में वाइट विनेगर हो तो इसका इस्तेमाल रोएं हटाने में किया जा सकता है।
Credit: iStock
कपड़े धोते समय आखिर में जब उन्हें पानी से निकालें तो इस पानी में एक कप वाइट विनेगर मिला दें।
Credit: iStock
अगर कपड़ों को मशीन में धोने की वजह से उनपर रोएं निकल रहे हैं तो कपड़ों को उल्टा करके धोएं।
Credit: iStock
कपड़े का बाहरी हिस्सा अंदर और अंदरूनी हिस्सा बाहर कर दें। रोएं दूर रखने का यह एक आसान तरीका है।
Credit: iStock
अगर आप चाहते हैं कि कपड़ों पर रोएं पड़े ही ना तो अच्छे और बाहर पहने जाने वाले कपड़े पहनकर न सोएं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स