​आपके स्वेटर पर भी निकल आते हैं रोएं, अपनाएं ये बेस्ट टिप्स तुरंत हो जाएंगे गायब

Rohit Ojha

Jan 12, 2024

खराब दिखने लगते हैं कपड़े

महंगे से महंगे कपड़ों भी रोएं पड़ने के बाद खराब दिखने लगते हैं, लेकिन इसे हटा सकते हैं।

Credit: iStock

​रोएं हटाने के टिप्स

ऐसे कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आपको कुछ टिप्स आजमाने होंगे और ये गायब हो जाएंगे।

Credit: iStock

टेप का इस्तेमाल

रोएं हटाने के लिए मोटी टेप निकालें और इसे कपड़े पर लगाएं और फिर तेजी से हटा दें।

Credit: iStock

ऐसे निकल जाएंगे रोएं

इससे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे। एक ही टेप को बार-बार इस्तेमाल न करें।

Credit: iStock

​वाइट विनेगर

अगर घर में वाइट विनेगर हो तो इसका इस्तेमाल रोएं हटाने में किया जा सकता है।

Credit: iStock

धोते वक्त करें ये काम

कपड़े धोते समय आखिर में जब उन्हें पानी से निकालें तो इस पानी में एक कप वाइट विनेगर मिला दें।

Credit: iStock

​उल्टा करके धोएं

अगर कपड़ों को मशीन में धोने की वजह से उनपर रोएं निकल रहे हैं तो कपड़ों को उल्टा करके धोएं।

Credit: iStock

नहीं आएंगे रोएं

कपड़े का बाहरी हिस्सा अंदर और अंदरूनी हिस्सा बाहर कर दें। रोएं दूर रखने का यह एक आसान तरीका है।

Credit: iStock

पहनकर न सोएं

अगर आप चाहते हैं कि कपड़ों पर रोएं पड़े ही ना तो अच्छे और बाहर पहने जाने वाले कपड़े पहनकर न सोएं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये AC सर्दी में भी गर्म रखेगा आपका कमरा, नहीं पड़ेगी हीटर खरीदने की जरूरत

ऐसी और स्टोरीज देखें