ये AC सर्दी में भी गर्म रखेगा आपका कमरा, नहीं पड़ेगी हीटर खरीदने की जरूरत

Rohit Ojha

Jan 12, 2024

हीटर का इस्तेमाल

उत्तर भारत में इस वक्त जोरदार सर्दी पड़ रही है। लोग कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल कर हैं।

Credit: iStock

बढ़ जाता है खर्च

लेकिन लोगों को गर्मी के मौसम में कमरे को ठंडा करने के लिए एसी खरीदने की भी जरूरत पड़ जाती है।

Credit: iStock

दोनों मौसम में करेंगे काम

लेकिन बाजार में ऐसे भी एसी उपलब्ध है, जो सर्दी और गर्मा दोनों ही मौसम में काम करते हैं।

Credit: iStock

Hot and Cold AC

हम Hot and Cold AC की बात कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप सर्दी और गर्मी दोनों में कर सकते हैं।

Credit: iStock

नहीं करना होगा अधिक खर्च

हॉट और कोल्ड एसी से आपको अलग-अलग मौसम के लिए अलग-अलग डिवाइस लेने की जरूरत नहीं पडे़गी।

Credit: iStock

डाइकिन का AC

डाइकिन का 1 टन वाला एसी हीटिंग और कूलिंग दोनों के लिए पावरफुल है। इसे आप सर्दी में भी चला सकते हैं।

Credit: iStock

गोदरेज का एसी

Godrej Inverter Split AC गर्मी के मौसम में 52 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में राहत देता है।

Credit: iStock

​एंटी-करोशन कोटिंग

सर्दियों में Godrej का एसी -7 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी गर्म हवा देता है। इसमें ब्लू फिन एंटी-करोशन कोटिंग की गई है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कितने का मिलता है 1 लीटर सरसों तेल, भारत से सस्ता या महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें