Mar 22, 2024
होली रंगों का त्यौहार है और कभी-कभी हमारी कार पर भी रंग लग जाता है जिससे उसका लुक खराब हो जाता है।
Credit: iStock
कार पर लगे रंग को धोने से बेहतर है कि कार पर रंग ही न लगे। इसलिए होली पर वाटरप्रूफ कवर से कार ढक दें।
Credit: iStock
अगर कार पर गुलाल या सूखा रंग लग जाता है तो आप माइक्रोफाइबर क्लोथ से इसे हटा सकते हैं या कार को भी धो भी सकते हैं।
Credit: iStock
कई बार कार पर होली का पक्का रंग लग जाता है जो इतनी आसानी से पोछने या धुलाई करने पर साफ नहीं होता है।
Credit: iStock
गाड़ी धोते हुए डिटर्जेंट या फिर हार्ड साबुन का इस्तेमाल आप बिलकुल न करें इससे गाड़ी का पेंट खराब हो सकता है।
Credit: iStock
डिटर्जेंट की बजाये कार या बाइक शैम्पू का इस्तेमाल करें जो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बहुत आसानी से मिल जाता है।
Credit: iStock
सिर्फ आम कॉटन के कपड़े से कार को पोछने से सही सफाई नहीं होती इसीलिए माइक्रोफाइबर क्लोथ का इस्तेमाल जरूर करें।
Credit: iStock
अगर कार से रंग न हट रहा हो तो उसे स्क्रब पैड या फिर जूने से न रगडें इससे गाड़ी पर गहरे स्क्रैच आ जाते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More