Mar 22, 2024

​होली के रंग में रंग जाए गाड़ी तो ऐसे करें साफ, वरना खराब हो जाएगा कार का पेंट

Pawan Mishra

​होली और गाड़ी

होली रंगों का त्यौहार है और कभी-कभी हमारी कार पर भी रंग लग जाता है जिससे उसका लुक खराब हो जाता है।

Credit: iStock

इलाज से बेहतर बचाव

कार पर लगे रंग को धोने से बेहतर है कि कार पर रंग ही न लगे। इसलिए होली पर वाटरप्रूफ कवर से कार ढक दें।

Credit: iStock

सूखा रंग

अगर कार पर गुलाल या सूखा रंग लग जाता है तो आप माइक्रोफाइबर क्लोथ से इसे हटा सकते हैं या कार को भी धो भी सकते हैं।

Credit: iStock

पक्का रंग

कई बार कार पर होली का पक्का रंग लग जाता है जो इतनी आसानी से पोछने या धुलाई करने पर साफ नहीं होता है।

Credit: iStock

डिटर्जेंट का इस्तेमाल

गाड़ी धोते हुए डिटर्जेंट या फिर हार्ड साबुन का इस्तेमाल आप बिलकुल न करें इससे गाड़ी का पेंट खराब हो सकता है।

Credit: iStock

तो फिर कैसे धोएं

डिटर्जेंट की बजाये कार या बाइक शैम्पू का इस्तेमाल करें जो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बहुत आसानी से मिल जाता है।

Credit: iStock

​कपड़ा भी बहुत जरूरी

सिर्फ आम कॉटन के कपड़े से कार को पोछने से सही सफाई नहीं होती इसीलिए माइक्रोफाइबर क्लोथ का इस्तेमाल जरूर करें।

Credit: iStock

​ये बिल्कुल ना करें

अगर कार से रंग न हट रहा हो तो उसे स्क्रब पैड या फिर जूने से न रगडें इससे गाड़ी पर गहरे स्क्रैच आ जाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​दुबई की कैसे मिलती है नागरिकता, एक बार मिली तो फ्री में घर-सरकारी नौकरी पक्की