Mar 22, 2024

​कैसे मिलती है दुबई की नागरिकता, साथ में मुफ्त घर, सरकारी नौकरी

Pawan Mishra

दुबई

दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक और अच्छे शहरों में से एक है। कई लोग इस शहर में रहने का ख्वाब देखते हैं।

Credit: iStock

आसान नहीं है

दुबई, UAE में मौजूद शहर है और यहां पैदा होने वाले व्यक्ति को भी इस देश की नागरिकता नहीं मिलती है।

Credit: iStock

​इनमें से एक

कोई जातीय रूप से अरब हो, माता या पिता अमीराती हों और विदेश में बच्चे का जन्म हुआ हो तो उसे नागरिकता मिल सकती है।

Credit: iStock

अनाथों को नागरिकता

अगर किसी व्यक्ति का जन्म UAE की जमीन पर हुआ हो और उसके माता-पिता न हों तो ऐसे व्यक्ति को भी नारिकता मिल सकती है।

Credit: iStock

शादी के जरिये

शादी के लिए अमीराती नागरिकों को कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती है और तभी वह किसी विदेशी से शादी कर सकते हैं।

Credit: iStock

नियमों का रखें ध्यान

विदेशी व्यक्ति के पास UAE का रिहायशी पासपोर्ट होना चाहिए और कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं होना चाहिये।

Credit: iStock

30 साल

अगर आपके पास UAE का रिहायशी पासपोर्ट है और आप 30 साल यहां रह लेते हैं तो आपको नागरिकता मिल सकती है।

Credit: iStock

UAE का नागरिक होने के फायदे

UAE नागरिकों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त हाउसिंग, खेती करने के लिए जमीन, कम टैक्स, गारंटीड सरकारी नौकरी जैसे फायदे मिलते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पटरियों पर चलेगा 'प्लेन', वंदे भारत में मिलेंगे फ्लाइट वाले मजे