Mar 22, 2024
दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक और अच्छे शहरों में से एक है। कई लोग इस शहर में रहने का ख्वाब देखते हैं।
Credit: iStock
दुबई, UAE में मौजूद शहर है और यहां पैदा होने वाले व्यक्ति को भी इस देश की नागरिकता नहीं मिलती है।
Credit: iStock
कोई जातीय रूप से अरब हो, माता या पिता अमीराती हों और विदेश में बच्चे का जन्म हुआ हो तो उसे नागरिकता मिल सकती है।
Credit: iStock
अगर किसी व्यक्ति का जन्म UAE की जमीन पर हुआ हो और उसके माता-पिता न हों तो ऐसे व्यक्ति को भी नारिकता मिल सकती है।
Credit: iStock
शादी के लिए अमीराती नागरिकों को कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती है और तभी वह किसी विदेशी से शादी कर सकते हैं।
Credit: iStock
विदेशी व्यक्ति के पास UAE का रिहायशी पासपोर्ट होना चाहिए और कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं होना चाहिये।
Credit: iStock
अगर आपके पास UAE का रिहायशी पासपोर्ट है और आप 30 साल यहां रह लेते हैं तो आपको नागरिकता मिल सकती है।
Credit: iStock
UAE नागरिकों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त हाउसिंग, खेती करने के लिए जमीन, कम टैक्स, गारंटीड सरकारी नौकरी जैसे फायदे मिलते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More