Jul 18, 2024

​जूते से आ रही है बदबू, आजमाएं ये टिप्स और तुरंत करें गायब

Pawan Mishra

बारिश का मौसम

बारिश के मौसम में अक्सर कपड़ों या पर्स, या जूतों में नमी रह जाती है जिसकी वजह से इनमें से बदबू आने लगती है।

Credit: iStock

​जूतों में बदबू

आज हम ऐसी टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप जूतों से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

Credit: iStock

​फुट पाउडर

फुट पाउडर लगाने से आपके पैर का पसीना सूख जाता है और आपके जूतों से बदबू नहीं आएगी।

Credit: iStock

सैनिटाइजर​

जूतों में सैनिटाइजर छिड़कते हैं तो इससे जूते में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और बदबू की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

Credit: iStock

​पानी और नींबू

पानी में नींबू निचोड़ लें और अपने पैरों को इस पानी से धो लें। नींबू भी एंटीबैक्टीरियल की तरह काम करता है।

Credit: iStock

​बेकिंग सोडा

एक पतले कागज में बेकिंग सोडा डालकर जूते उतारने के बाद इनमें रख दें।

Credit: iStock

हर रोज अलग जुराब​

रोजाना अलग-अलग जुराब पहनें और एक ही जुराब का इस्तेमाल करने से बचें।

Credit: iStock

सिलिकॉन जेल

सिलिकॉन जेल का पैकेट जूतों में रखने से भी जूतों में मौजूद नमी खत्म होती है और बदबू आनी बंद हो जाती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या आप भी इतने नजदीक से देखते हैं TV, कभी न करें ये गलती