Jul 18, 2024
बारिश के मौसम में अक्सर कपड़ों या पर्स, या जूतों में नमी रह जाती है जिसकी वजह से इनमें से बदबू आने लगती है।
Credit: iStock
आज हम ऐसी टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप जूतों से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।
Credit: iStock
फुट पाउडर लगाने से आपके पैर का पसीना सूख जाता है और आपके जूतों से बदबू नहीं आएगी।
Credit: iStock
जूतों में सैनिटाइजर छिड़कते हैं तो इससे जूते में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और बदबू की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
Credit: iStock
पानी में नींबू निचोड़ लें और अपने पैरों को इस पानी से धो लें। नींबू भी एंटीबैक्टीरियल की तरह काम करता है।
Credit: iStock
एक पतले कागज में बेकिंग सोडा डालकर जूते उतारने के बाद इनमें रख दें।
Credit: iStock
रोजाना अलग-अलग जुराब पहनें और एक ही जुराब का इस्तेमाल करने से बचें।
Credit: iStock
सिलिकॉन जेल का पैकेट जूतों में रखने से भी जूतों में मौजूद नमी खत्म होती है और बदबू आनी बंद हो जाती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More