क्या आप भी इतने नजदीक से देखते हैं TV, कभी न करें ये गलती

Rohit Ojha

Jul 18, 2024

कितनी दूर से देखना चाहिए

हम सभी के घरों में टीवी है। क्या आप जानते हैं कि टीवी कितनी दूर से देखना चाहिए।

Credit: iStock

गलती करते हैं लोग

लोग अक्सर यह गलती करते हैं कि कमरे में स्‍पेस न होने के बाद भी बड़े साइज का टीवी लगवा लेते हैं

Credit: iStock

पर्याप्त दूरी

टीवी के साइज के हिसाब उसे देखने के लिए पर्याप्त दूरी पर लगाना जरूरी होता है।

Credit: iStock

24 इंच की टीवी

TV 24 इंच का है, तो देखने के लिए आपके और टीवी के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी होनी चाहिए।

Credit: iStock

पांच फीट की दूरी

24 इंच के टीवी को देखने की अधिकतम दूरी 5 फीट से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।

Credit: iStock

​32 इंच की टीवी

घर में 32 इंच की टीवी है तो टीवी कम से कम 6 फीट की दूरी से और ज्‍यादा से ज्‍यादा 7 फीट की दूरी से देखें।

Credit: iStock

43 इंच की टीवी

घर में 43 इंच की टीवी है, तो आपको कम से कम 6 फीट की दूरी से और ज्‍यादा से ज्‍यादा 8 फीट की दूरी से देखना चाहिए।

Credit: iStock

​50 से 55 इंच स्क्रीन साइज

आपके घर में 50 से 55 इंच स्क्रीन की साइज का टीवी है, तो आपको इसे 10 फीट से ज्‍यादा नजदीक से नहीं देखना चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितना कमाते हैं पाकिस्तानी ट्रक ड्राइवर, सजाने में खर्च होता है लाखों

ऐसी और स्टोरीज देखें