Jun 23, 2024
इस वक्त भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे बचने के लिए लोग जमकर AC चला रहे हैं जिससे बिजली बिल बढ़ रहा है।
Credit: iStock
आज हम आपको ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं।
Credit: iStock
सभी ACs में टाइमर आता है और आप टाइमर लगाके AC को कुछ समय बाद बंद कर सकते हैं जिससे यह बिजली की कम खपत करेगा।
Credit: iStock
AC में एनर्जी सेविंग मोड भी होता है और इसका इस्तेमाल करके आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं।
Credit: iStock
AC के साथ पंखे का इस्तेमाल करने से कूलिंग कमरे में चारों ओर फैलती है जिससे आपको AC को कम तापमान पर नहीं चलाना पड़ेगा।
Credit: iStock
AC चलाने के साथ ही अपने कमरे के सभी दरवाजे, खिडकियां बंद कर लें और AC की हवा को कमरे से बाहर न जाने दें।
Credit: iStock
AC को कम तापमान पर चलाने से आपको बेहतर कूलिंग तो मिलती है लेकिन बिजली की खपत बढ़ती है।
Credit: iStock
AC का इस्तेमाल जरूरत होने पर ही करें और घर से बाहर होने या फिर ठीक-ठाक मौसम में AC के इस्तेमाल से बचें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More