Jun 23, 2024

​चलाते हैं कम AC फिर भी आता है ज्यादा बिल , कहीं ये गलती तो नहीं करते हैं आप

Pawan Mishra

​बढ़ता हुआ बिजली बिल

इस वक्त भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे बचने के लिए लोग जमकर AC चला रहे हैं जिससे बिजली बिल बढ़ रहा है।

Credit: iStock

​इन टिप्स से मिलेगी राहत

आज हम आपको ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं।

Credit: iStock

टाइमर का इस्तेमाल

सभी ACs में टाइमर आता है और आप टाइमर लगाके AC को कुछ समय बाद बंद कर सकते हैं जिससे यह बिजली की कम खपत करेगा।

Credit: iStock

​एनर्जी सेविंग मोड

AC में एनर्जी सेविंग मोड भी होता है और इसका इस्तेमाल करके आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

Credit: iStock

पंखे का इस्तेमाल​

AC के साथ पंखे का इस्तेमाल करने से कूलिंग कमरे में चारों ओर फैलती है जिससे आपको AC को कम तापमान पर नहीं चलाना पड़ेगा।

Credit: iStock

खिड़की दरवाजे और लीकेज​

AC चलाने के साथ ही अपने कमरे के सभी दरवाजे, खिडकियां बंद कर लें और AC की हवा को कमरे से बाहर न जाने दें।

Credit: iStock

​सही तापमान

AC को कम तापमान पर चलाने से आपको बेहतर कूलिंग तो मिलती है लेकिन बिजली की खपत बढ़ती है।

Credit: iStock

जरूरत होने पर ही चलाएं

AC का इस्तेमाल जरूरत होने पर ही करें और घर से बाहर होने या फिर ठीक-ठाक मौसम में AC के इस्तेमाल से बचें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: स्विच या रिमोट, क्या है AC को बंद करने का सही तरीका