Jun 22, 2024
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जमकर AC का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में बिजली बिल का बढ़ना लाजमी है।
Credit: iStock
अक्सर लोग AC को रिमोट से तो बंद कर देते हैं लेकिन इसे स्विच से बंद नहीं करते हैं।
Credit: iStock
आपको जानकर हैरानी होगी कि AC स्टैंडबाय मोड पर भी बिजली का इस्तेमाल करता रहता है जिससे बिल बढ़ता है।
Credit: iStock
ज्यादातर लोगों के लिए AC को रिमोट से बंद करना और स्विच से बंद न करना एक आदत बन गई है।
Credit: iStock
लोग बिजली बिल बचाने के लिए AC का कम से कम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसे सिर्फ रिमोट से ही बंद करते हैं।
Credit: iStock
जब तक आप अपने AC को पूरी तरह बंद नहीं कर देते तब तक यह बिजली की खपत करता रहता है।
Credit: iStock
इसीलिए जरूरी है कि आप AC को पूरी तरह बंद करें और इसे स्विच से ऑफ करें ताकि बिजली बिल कम हो सके।
Credit: iStock
ज्यादातर AC आमतौर पर स्विच से बंद न किये जाने पर भी बिजली की खपत करते हैं इसीलिए AC को स्विच से बंद करना जरूरी है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More