कमरे में आ गई सीलन, सेंधा नमक से लेकर ये 5 तरीके घर को रखेंगे सेफ

Kashid Hussain

Jul 24, 2023

​नमी और सीलन​

मानसून में घर में नमी और सीलन आ जाती है, जिससे दीवारें खराब होने लगती हैं

Credit: iStock

​हानिकारक बैक्टीरिया​

इस नमी से हानिकारक बैक्टीरिया भी उत्पन्न हो सकते हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचाएंगे

Credit: iStock

​सीलन और नमी से छुटकारा​

मगर कुछ टिप्स से मानसून में आप सीलन और नमी से छुटकारा पा सकते हैं

Credit: iStock

​AC और सेंधा नमक​

इस काम में AC और सेंधा नमक तक आपकी मदद करेंगे

Credit: iStock

Azim Premji's Story

​ड्राई मोड पर चलाएं​

AC को ड्राई मोड पर चलाएं, जिससे कमरे की नमी कम घटेगी। AC के फिल्टर को समय-समय पर साफ करें

Credit: iStock

​एग्जॉस्ट या वेंटिलेशन फैन​

एग्जॉस्ट या वेंटिलेशन फैन से भी नमी को कम किया जा सकता है। साथ ही विंडो खुली रखें

Credit: iStock

​डीह्यूमिडिफायर करेगा मदद​

इसी तरह डीह्यूमिडिफायर भी घर को सूखा और ठंडा रखने में मदद करता है

Credit: iStock

​सेंधा नमक ​

एक बड़े कंटेनर में सेंधा नमक रखकर उसका ढक्कन खुला रखें। यह कमरे की नमी को सोख लेगा

Credit: iStock

​चारकोल, काली मिर्च और बेकिंग सोडा​

सेंधा नमक की जगह चारकोल, काली मिर्च और बेकिंग सोडा भी यूज किया जा सकता है

Credit: iStock

​सीलन कम होगी​

नमी को कम करने से सीलन कम होगी और कमरे की दीवारें सेफ रहेंगी

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन में एक-दो नहीं बल्कि इतने तरीके के होते हैं हॉर्न, सबका अलग है काम

ऐसी और स्टोरीज देखें