Jul 23, 2023
भारतीय रेलवे से जुड़े कई मजेदार तथ्य हैं, जिनके बारे में अक्सर लोगों को जानकारी नहीं होती है
Credit: Social-Media/-unsplash
भारतीय रेलवे की ट्रेन में 11 तरह के हॉर्न होते हैं जो अलग-अलग चीजों के लिए संकेत देते हैं
Credit: Social-Media/-unsplash
ट्रेन द्वारा सबसे छोटा हॉर्न तब बजाई जाती है, जब ट्रेन यार्ड में साफ-सफाई के लिए जाती है
Credit: Social-Media/-unsplash
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के दो छोटे हॉर्न सुनाई दे तो ट्रेन ड्राइवर इन हॉर्न के जरिए ट्रेन के गार्ड को संकेत दे रहा है कि ट्रेन चलने को तैयार है
Credit: Social-Media/-unsplash
ट्रेन ड्राइवर जब तीन छोटे-छोट हॉर्न बजाता है तो यह इमरजेंसी का संकेत भी है, वो खतरे की घंटी है
Credit: Social-Media/-unsplash
ट्रेन ड्राइवर चार छोटे हॉर्न तब बजाता है जब वो ये संकेत देता है कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई है और अब वो इससे आगे नहीं बढ़ पाएगी
Credit: Social-Media/-unsplash
जब रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने से पहले ट्रेन लंबा हार्न बजाए तो इसका मतलब है कि ट्रेन उस स्टेशन पर नहीं रूकेगी
Credit: Social-Media/-unsplash
इसका मतलब है कि ट्रेन ड्राइवर इंजन को शुरू करने से पहले गार्ड को ब्रेक पाइप सिस्टम सेट करने के लिए कह रहा है
Credit: Social-Media/-unsplash
ये हॉर्न तब बजाया जाता है, जब कोई ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींच दे या फिर गार्ड ने वैक्यूम ब्रेक एप्लाई किया हो
Credit: Social-Media/-unsplash
जब ट्रेन दो लंबे और एक छोटे हॉर्न बजाए तो इसका मतलब है कि ट्रेन ट्रैक चेंज कर रही है
Credit: Social-Media/-unsplash
इसका मतलब यह है कि जो लोग रेलवे क्रॉसिंग के आस-पास हैं वो सतर्क हो जाएं
Credit: Social-Media/-unsplash
जब ट्रेन छह बार छोटे हॉर्न दे तो यह एक बड़े खतरे की घंटी है यानी ट्रेन ड्राइवर 6 बार छोटे-छोटे हॉर्न देकर सभी लोगों के आगाह करते हैं
Credit: Social-Media/-unsplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स