Jan 8, 2023

पैन कार्ड के जरिए घर बैठे खोलें NPS खाता, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

Medha Chawla

2004 में शुरू हुई थी नेशनल पेंशन स्कीम

नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS एक जनवरी 2004 को शुरू हुई थी। ये स्कीम बुढ़ापे में आर्थिक संबल देती है। इस पेंशन स्कीम में आधार और पैन कार्ड के जरिए खाता खुलवा सकते हैं।

Credit: istock

चाहिए केवल पैन कार्ड

पैन कार्ड के जरिए आप अपने घर बैठे न्यू पेंशन स्कीम का खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपके पास केवल पैन कार्ड होना चाहिए।

Credit: bccl

इस वेबसाइट पर करें विजिट

पैन कार्ड के जरिए एनपीएस खाता खोलने के लिए enps.nsdl.com वेबसाइट पर विजिट करें।

Credit: bccl

इंपैनल बैंक में खाता खुलना चाहिए

रजिस्ट्रेशन के लिए e KYC वेरिफिकेशन के लिए इंपैनल बैंक का खाता होना चाहिए।

Credit: istock

सिलेक्ट करना होगा ऑप्शन

KYC वेरिफिकेशन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान आपके पास बैंक का ऑप्शन आएगा। इन ऑप्शन में बैंक को सिलेक्ट करें।

Credit: istock

बैंक रिकॉर्ड के साथ मेल खानी चाहिए डिटेल्स

रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी। ये डिटेल्स बैंक रिकॉर्ड के साथ मेल खानी चाहिए।

Credit: istock

रिक्वेस्ट हो जाएगी रिजेक्ट

वेरिफिकेशन की डिटेल्स यदि मेल नहीं खाती है तो आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगी।

Credit: istock

अपलोड करनी होगी फोटो

आपको अपनी स्कैन की गई फोटोज और साइन jpeg फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी। ये फोटो चार से 12 केबी के बीच होनी चाहिए।

Credit: istock

भेजा जाएगा पेमेंट गेटवे

इसके बाद आपको एनपीएस खात के भुगतान के लिए पेमेट गेटवे में भेजा जाएगा। पेमेंट होने के बाद आपका खाता खुल जाएगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: घर बैठे आधार कार्ड से ऐसे खोलें NPS अकाउंट, जानिए पूरी प्रोसेस