Jan 8, 2023
नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS एक जनवरी 2004 को शुरू हुई थी। ये स्कीम बुढ़ापे में आर्थिक संबल देती है। इस पेंशन स्कीम में आधार और पैन कार्ड के जरिए खाता खुलवा सकते हैं।
Credit: istock
पैन कार्ड के जरिए आप अपने घर बैठे न्यू पेंशन स्कीम का खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपके पास केवल पैन कार्ड होना चाहिए।
Credit: bccl
पैन कार्ड के जरिए एनपीएस खाता खोलने के लिए enps.nsdl.com वेबसाइट पर विजिट करें।
Credit: bccl
रजिस्ट्रेशन के लिए e KYC वेरिफिकेशन के लिए इंपैनल बैंक का खाता होना चाहिए।
Credit: istock
KYC वेरिफिकेशन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान आपके पास बैंक का ऑप्शन आएगा। इन ऑप्शन में बैंक को सिलेक्ट करें।
Credit: istock
रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी। ये डिटेल्स बैंक रिकॉर्ड के साथ मेल खानी चाहिए।
Credit: istock
वेरिफिकेशन की डिटेल्स यदि मेल नहीं खाती है तो आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगी।
Credit: istock
आपको अपनी स्कैन की गई फोटोज और साइन jpeg फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी। ये फोटो चार से 12 केबी के बीच होनी चाहिए।
Credit: istock
इसके बाद आपको एनपीएस खात के भुगतान के लिए पेमेट गेटवे में भेजा जाएगा। पेमेंट होने के बाद आपका खाता खुल जाएगा।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More