Aug 12, 2023
बाहर से घर में आने वाला शोर काफी डिस्टर्ब करता है, जिससे पढ़ाई या ऑफिस वर्क करना मुश्किल हो जाता है
Credit: iStock
मगर आप कुछ सस्ते और आसान टिप्स से अपने घर को साउंडप्रूफ बना सकते हैं
Credit: iStock
वेदरस्ट्रिपिंग टेप का इस्तेमाल गेट और एंट्रीवेज पर किया जाता है। इस टेप से साउंड को कम किया जा सकता है
Credit: iStock
हेवी विंडो कर्टेन और पैड आवाज को कमरे में आने से रोकने के लिए अच्छे तरीके हैं
Credit: iStock
वॉल पैनल भी कमरे को साउंडप्रूफ बनाने का आसान और टिकाऊ तरीका हैं, जिसके लिए पॉलिएस्टर फाइबर चाहिए
Credit: iStock
कालीन बिछाने, बुक शेल्फ रखने, साउंडप्रूफ पेंट कराने और व्हाइट नॉइस मशीन से भी शोर रोका जा सकता है
Credit: iStock
अकाउस्टिक फोम पैनल साउंडप्रूफिंग का सबसे बेस्ट तरीका है, जिसे आप किसी कंपनी से लगवा सकते हैं
Credit: iStock
रिपोर्ट्स के अनुसार एक कमरे को साउंडप्रूफ बनाने के लिए 40 हजार रु से 1 लाख रु तक का खर्च आ सकता है
Credit: iStock
ये खर्च इस बात पर डिपेंड करता है कि आप साउंडप्रूफिंग के लिए कौन सा ऑप्शन चुनते हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स