Jun 5, 2024
दिन के समय जब सूरज की किरणें छत पर पड़ती हैं तो सारी गर्मी आपके घर में चली जाती है।
Credit: iStock
इसलिए सबसे पहले सूरज की रोशनी को अंदर आने से रोकें। ऐसा करने के लिए ब्लाइंड या भारी पर्दे लगाएं।
Credit: iStock
एक कपड़े को पानी में भिगोएं और उसे अपनी खिड़की पर लटका दें ताकि वह ठंडा रहे।
Credit: iStock
पोर्टेबल पंखे का उपयोग करें और उसके पास बर्फ के पानी का एक कटोरा रखें ताकि हवा का फ्लो ठंडा रहे।
Credit: iStock
अगर आपके पास एसी नहीं है और आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो डेजर्ट कूलर एक बढ़िया विकल्प है।
Credit: iStock
शाम और सुबह के समय अपनी खिड़कियां खोल दें और गर्मी को बाहर निकलने दें। इससे ठंडी हवा अंदर आएगी।
Credit: iStock
गर्मी में उमस होती और चिपचिपा मौसम गर्मी को और भी बदतर बना देता है। इसलिए डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
घर में कुछ कूलिंग वाले पौधे जैसे स्नेक प्लांट, जेडजेड प्लांट और स्पाइडर प्लांट लाएं। ये रात में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और घर को ठंडा रखते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स