गर्मी में टॉप फ्लोर से हैं परेशान, इन जोरदार तरीकों से हो जाएगा ठंडा

Rohit Ojha

Jun 5, 2024

ऐसे गर्म हो जाता है घर

दिन के समय जब सूरज की किरणें छत पर पड़ती हैं तो सारी गर्मी आपके घर में चली जाती है।

Credit: iStock

सूरज की रोशनी को अंदर आने से रोकें

इसलिए सबसे पहले सूरज की रोशनी को अंदर आने से रोकें। ऐसा करने के लिए ब्लाइंड या भारी पर्दे लगाएं।

Credit: iStock

खिड़की पर लगाएं गीला कपड़ा

एक कपड़े को पानी में भिगोएं और उसे अपनी खिड़की पर लटका दें ताकि वह ठंडा रहे।

Credit: iStock

​पोर्टेबल पंखे

पोर्टेबल पंखे का उपयोग करें और उसके पास बर्फ के पानी का एक कटोरा रखें ताकि हवा का फ्लो ठंडा रहे।

Credit: iStock

डेजर्ट कूलर

अगर आपके पास एसी नहीं है और आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो डेजर्ट कूलर एक बढ़िया विकल्प है।

Credit: iStock

खिड़की खोल दें

शाम और सुबह के समय अपनी खिड़कियां खोल दें और गर्मी को बाहर निकलने दें। इससे ठंडी हवा अंदर आएगी।

Credit: iStock

डीह्यूमिडिफायर

गर्मी में उमस होती और चिपचिपा मौसम गर्मी को और भी बदतर बना देता है। इसलिए डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

इंडोर प्लांट

घर में कुछ कूलिंग वाले पौधे जैसे स्नेक प्लांट, जेडजेड प्लांट और स्पाइडर प्लांट लाएं। ये रात में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और घर को ठंडा रखते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में पूरा दिन चले AC, तो बिल देता है हजारों वाल्ट का शॉक

ऐसी और स्टोरीज देखें