Jun 4, 2024

​पाकिस्तान में पूरा दिन चले AC, तो बिल देता है हजारों वाल्ट का शॉक

Pawan Mishra

​पाकिस्तान भी तप रहा

भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान भी गर्मी से बेहाल है और कई इलाकों में तापमान 42 डिग्री तक जा पहुंचा है।

Credit: iStock

AC का हो रहा है इस्तेमाल

गर्मी से बचने के लिए पाकिस्तान के लोग भी जमकर AC का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Credit: iStock

बिजली है महंगी

पकिस्तान में बिजली बहुत महंगी है और लोगों को एक यूनिट के लिए 22 से 65 पाकिस्तानी रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं।

Credit: iStock

1.5 टन का AC

अगर 1.5 टन का AC दिन में 8 घंटे चलाया जाए तो महीने भर में यह 360-480 यूनिट्स बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

पाकिस्तान में बिजली बिल

अगर पाकिस्तान में 1.5 टन का AC 8 घंटे चलाया जाए तो एक महीने में कम से कम 8360 से 10,560 रुपये का बिजली बिल आएगा।

Credit: iStock

65 रुपये प्रति यूनिट

65 रुपये प्रति यूनिट की दर से पाकिस्तान में एक महीने AC चलाने पर बिजली बिल 23,400 से 31,200 रुपये आएगा।

Credit: iStock

भारत में AC चलाने पर

इस तरह भारत में 1.5 टन का AC महीने भर चलाने पर अधिकतम बिजली बिल भी 4320 रुपये आता है।

Credit: iStock

भारत में बिजली का रेट

भारत में बिजली का रेट 6 से 9 रुपये प्रति यूनिट के बीच है। ध्यान रहे यहां भारतीय रुपये में बिजली का रेट बताया गया है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: प्लेटफॉर्म टिकट कितनी देर तक रहता है वैलिड, समय से अधिक रुके तो लगेगा फाइन