Sep 26, 2024

​छिपकली ने मचाया घर में आतंक, बिना मारे ऐसे चुटकियों में मिलेगा निजात

Pawan Mishra

​घर में छिपकली

अक्सर कीड़े-मकौड़ों का पीछा करते हुए छिपकली घर में आ जाती है और इनकी वजह से लोग काफी परेशान होते हैं।

Credit: iStock

साफ-सफाई​

घर की साफ सफाई के दौरान कई बार ऐसा होता है कि छिपकली किसी के ऊपर गिर जाती है।

Credit: iStock

​आमतौर पर

आमतौर पर घरों में आने वाली छिपकली जहरीली नहीं होती हैं लेकिन इनके काटने का डर बना रहता है।

Credit: iStock

​काटने पर

छिपकली के काटने पर जहर फैले या नहीं लेकिन स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है।

Credit: iStock

​परेशान हैं?

क्या आपके घर में भी बहुत सारी छिपकली आ गई हैं और आप इनकी वजह से काफी परेशान हैं?

Credit: iStock

​मिलेगी निजात

आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

Credit: iStock

सबसे पहले​

कपूर का पाउडर बनाकर एक स्प्रे वाली बोतल में डाल लें। अब इस बोतल में दो ढक्कन डेटोल डालकर थोड़ा सा पानी डालें और एक सोल्यूशन बना लें।

Credit: iStock

​इसके बाद

इस सोल्यूशन को घर के कोनों में छिड़क दें और जहां भी छिपकली हों, वहां इसे जरूर डालें। इसके बाद आपको छिपकली नजर नहीं आयेगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: एयर फ्रायर या माइक्रोवेव, कौन खाता है ज्यादा बिजली