Sep 26, 2024

एयर फ्रायर या माइक्रोवेव, कौन खाता है ज्यादा बिजली

Vishal Mathel

आमतौर पर अब घरों में एयर फ्रायर और माइक्रोवेव का इस्तेमाल होने लगा है।

Credit: istock

एयर फ्रायर और माइक्रोवेव खरीदने से पहले लोगों के दिमाग में बिजली का मीटर आता ही है।

Credit: istock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयर फ्रायर या माइक्रोवेव में से कौन ज्यादा बिजली खाता है।

Credit: istock

एयर फ्रायर कितनी बिजली खाता है​

​एयर फ्रायर की वाट क्षमता 800W से लेकर 2175W तक होती है। ऐसे में यह एक घंटे में 6 रुपये से 15 रुपये तक की बिजली खा सकता है।​

Credit: istock

कितनी बिजली खाता है माइक्रोवेव

​वहीं एक घंटे में माइक्रोवेव 600 से 1,400 वाट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह 4 से 9 रुपये प्रति घंटा बिजली की खपत कर सकते हैं।​

Credit: istock

कौन खाएगा ज्यादा बिजली​

​साफ है कि एयर फ्रायर, माइक्रोवेव की तुलना में ज्यादा बिजली खाता है। यह अंतर दोगुने तक हो सकता है।​

Credit: istock

एयर फ्रायर और माइक्रोवेव में फर्क

​एयर फ्रायर और माइक्रोवेव दोनों ही उपकरण खाना पकाने और गर्म करने का काम करते हैं। हालांकि, प्रत्येक डिवाइस अलग-अलग तरीकों से काम करता है।​

Credit: istock

क्या है अंतर​

​सरल शब्दों में कहें तो, एयर फ्रायर बाहर से अंदर की ओर खाना गर्म करता है, जबकि माइक्रोवेव अंदर से बाहर की ओर खाना गर्म करता है।​

Credit: istock

ऐसे करते हैं काम​

​एयर फ्रायर खाना पकाने के लिए तेजी से प्रसारित होने वाली गर्म हवा का उपयोग करते हैं जबकि माइक्रोवेव खाना पकाने के लिए अंदर से बाहर की और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव का इस्तेमाल करता है।​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: भूल गए टिकट और ID, ट्रेन से नहीं उतारेगा TTE, अगर जानते हैं नियम