Sep 26, 2024
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
एयर फ्रायर की वाट क्षमता 800W से लेकर 2175W तक होती है। ऐसे में यह एक घंटे में 6 रुपये से 15 रुपये तक की बिजली खा सकता है।
Credit: istock
वहीं एक घंटे में माइक्रोवेव 600 से 1,400 वाट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह 4 से 9 रुपये प्रति घंटा बिजली की खपत कर सकते हैं।
Credit: istock
साफ है कि एयर फ्रायर, माइक्रोवेव की तुलना में ज्यादा बिजली खाता है। यह अंतर दोगुने तक हो सकता है।
Credit: istock
एयर फ्रायर और माइक्रोवेव दोनों ही उपकरण खाना पकाने और गर्म करने का काम करते हैं। हालांकि, प्रत्येक डिवाइस अलग-अलग तरीकों से काम करता है।
Credit: istock
सरल शब्दों में कहें तो, एयर फ्रायर बाहर से अंदर की ओर खाना गर्म करता है, जबकि माइक्रोवेव अंदर से बाहर की ओर खाना गर्म करता है।
Credit: istock
एयर फ्रायर खाना पकाने के लिए तेजी से प्रसारित होने वाली गर्म हवा का उपयोग करते हैं जबकि माइक्रोवेव खाना पकाने के लिए अंदर से बाहर की और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव का इस्तेमाल करता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More