Apr 16, 2024
भारतीय रेलवे ने ट्रेन को चलाने के लिए नियम बनाए हैं। यात्रियों का इसे पालन करना होता है।
Credit: iStock
ट्रेन की टिकट का पैसा तो आप देते हैं, लेकिन कई बार सुविधाएं उस तरह की नहीं मिल पाती हैं।
Credit: iStock
अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग कोच में गंदगी फैला देते हैं और सफाई नहीं होती है।
Credit: iStock
अगर आपकी ट्रेन के कोच में कभी ऐसा हो तो आप इसे तुरंत साफ करवा सकते हैं।
Credit: iStock
कोच की सफाई के लिए 7208073768/9904411439 इन नंबरों पर कॉल करना है और जानकारी देनी है।
Credit: iStock
इसके अलावा आप cleanmycoach.com वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।
Credit: iStock
यहां आपको अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर आप शिकायत दर्ज सकेंगे।
Credit: iStock
शिकायत करने के 15 से 20 मिनट बाद रेलवे के सफाईकर्मी कोच में आकर गंदगी की सफाई कर देंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स