कूलर की सिरके से करें सफाई, तुरंत गायब हो जाएगी स्मेल और गंदगी

Rohit Ojha

May 15, 2024

कूलर का इस्तेमाल

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर भी खूब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

बदबू आने लगती है

गर्मी में कूलर की सफाई भी बहुत जरूरी है, वरना इससे बदबू आने लगती है।

Credit: iStock

आसनी से कर सकते हैं सफाई

कुछ टिप्स की मदद से कूलर को आसानी से आप घर में साफ कर सकते हैं।

Credit: iStock

कूलर टैंक को साफ करें

कूलर साफ करने के लिए सबसे पहले कूलर के प्लग को स्विच से अलग करें।

Credit: iStock

वॉटर टैंक को खाली करें

कूलर के वॉटर टैंक को खाली करें और टैंक को स्क्रब करें ताकि जमे पानी की परत निकल जाए।

Credit: iStock

सफेद सिरका डालें

टैंक में सफेद सिरका डालें और एक घंटे के बाद उसे साफ पानी से धोएं। इससे कूलर बदबू फ्री हो जाएगा।

Credit: iStock

ऐसे करें पंखे की सफाई

कूलर का पंखा साफ करने के लिए पहले एक सूती कपड़ा लेकर इससे पंखे की गंदगी को साफ करें।

Credit: iStock

माइल्ड डिटर्जेंट का घोल

फिर एक मग पानी में दो चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट डालकर घोल बनाएं और इससे पंखे को साफ करें।

Credit: iStock

2 - Copy

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्लीपर बसे इसलिए बन जाती हैं जानलेवा, फंसे तो बचने के लिए करें ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें