May 15, 2024
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर भी खूब इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
गर्मी में कूलर की सफाई भी बहुत जरूरी है, वरना इससे बदबू आने लगती है।
Credit: iStock
कुछ टिप्स की मदद से कूलर को आसानी से आप घर में साफ कर सकते हैं।
Credit: iStock
कूलर साफ करने के लिए सबसे पहले कूलर के प्लग को स्विच से अलग करें।
Credit: iStock
कूलर के वॉटर टैंक को खाली करें और टैंक को स्क्रब करें ताकि जमे पानी की परत निकल जाए।
Credit: iStock
टैंक में सफेद सिरका डालें और एक घंटे के बाद उसे साफ पानी से धोएं। इससे कूलर बदबू फ्री हो जाएगा।
Credit: iStock
कूलर का पंखा साफ करने के लिए पहले एक सूती कपड़ा लेकर इससे पंखे की गंदगी को साफ करें।
Credit: iStock
फिर एक मग पानी में दो चम्मच माइल्ड डिटर्जेंट डालकर घोल बनाएं और इससे पंखे को साफ करें।
Credit: iStock
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स