Jul 30, 2024

अगर आपके गैस स्टोव की आंच हो गई है धीमी, तो ऐसे करें बर्नर की सफाई

Rohit Ojha

गैस स्टोव फ्लेम

कई बार रसोई गैस स्टोव की फ्लेम कम हो जाती है, जिससे परेशानी होती है।

Credit: iStock

जाली की सफाई

आप स्टोव की जाली को साफ कर फिर से फ्लेम को पहले जैसा कर सकते हैं।

Credit: iStock

सफाई पर दें ध्यान

स्टोव को साफ करने के साथ-साथ आप जाली की सफाई पर भी ध्यान दें।

Credit: iStock

कैसे साफ करें

इसके लिए आप जाली को विनेगर वाले पानी में 15 से 20 मिनट तक भिगोकर रख सकते हैं।

Credit: iStock

स्टोव की पाइप

आप गैस स्टोव की सफाई के साथ पाइप को भी चेक करें। कई बार पाइप में गंदगी जमा हो जाती है।

Credit: iStock

पाइप बदलें

आप पाइप को हर हफ्ते चेक करें और 3 महीने के अंतराल के अंदर पाइप बदल दें।

Credit: iStock

​जंग भी लग जाता है

लंबे समय तक स्टोव सफाई न करने से जंग भी लग जाता है और स्टोव के सूराख जाम होने लगते हैं।

Credit: iStock

गैस स्टोव को खोलें और साफ करें

ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसके नट बोल्ट खोलकर स्टोव को निकाल लें और साफ कपड़े से इसकी सफाई करें।

Credit: iStock

फ्लेम को कर सकते हैं तेज

इन तरीकों को आजमाकर आप अपने गैस स्टोव की लौ को तेज कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: घर आने वाला बोतलबंद पानी कहीं टंकी का तो नहीं, ऐसे पकड़ें गड़बड़ी