Jul 30, 2024
कई बार रसोई गैस स्टोव की फ्लेम कम हो जाती है, जिससे परेशानी होती है।
Credit: iStock
आप स्टोव की जाली को साफ कर फिर से फ्लेम को पहले जैसा कर सकते हैं।
Credit: iStock
स्टोव को साफ करने के साथ-साथ आप जाली की सफाई पर भी ध्यान दें।
Credit: iStock
इसके लिए आप जाली को विनेगर वाले पानी में 15 से 20 मिनट तक भिगोकर रख सकते हैं।
Credit: iStock
आप गैस स्टोव की सफाई के साथ पाइप को भी चेक करें। कई बार पाइप में गंदगी जमा हो जाती है।
Credit: iStock
आप पाइप को हर हफ्ते चेक करें और 3 महीने के अंतराल के अंदर पाइप बदल दें।
Credit: iStock
लंबे समय तक स्टोव सफाई न करने से जंग भी लग जाता है और स्टोव के सूराख जाम होने लगते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसके नट बोल्ट खोलकर स्टोव को निकाल लें और साफ कपड़े से इसकी सफाई करें।
Credit: iStock
इन तरीकों को आजमाकर आप अपने गैस स्टोव की लौ को तेज कर सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More