Jul 30, 2024
शहरों में कई घरों में पीने के लिए लोग बोतलबंद पानी मंगाते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या ये बोतलबंद पानी पीने लायक हैं या नहीं, ये आप जानते हैं।
Credit: iStock
आप जो पानी पी रहे हैं वो पूरी तरह से साफ है या नहीं इसकी आप जांच कर सकते हैं।
Credit: iStock
ग्लास में पानी भरकर चेक करें कि पानी का रंग कैसा है। अगर पीला या ब्राउन है, तो पीने योग्य नहीं है।
Credit: iStock
वॉटर फिल्टर की बहुत दिनों से सर्विंसिंग नहीं होने पर इस रंग का पानी आता है।
Credit: iStock
पानी में यदि किसी भी तरह की महक आ रही है तो भी पीने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए।
Credit: iStock
पानी की शुद्धता चेक करने के लिए आप टीडीएस मशीन का सहारा ले सकते हैं।
Credit: iStock
इस मशीन को पानी में डालकर देखें। इससे आपको पता लग जाएगा कि पानी पीने योग्य है या नहीं।
Credit: iStock
WHO के मुताबिक, टीडीएस मशीन पर शुद्ध पानी का लेवल 100-250 पार्ट्स प्रति मिलियन होता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स