Jan 9, 2024
इलेक्ट्रिक केतली में पानी भरो, स्वीच ऑन करो और कुछ मिनटों में ही पानी गर्म हो जाता है।
Credit: iStock
लेकिन रोज-रोज पानी गर्म करने से केतली के बेस में सफेद चूना या नमक जम जाता है।
Credit: iStock
इसे नॉर्मल वॉश या फिर स्क्रबर से साफ नहीं किया जा सकता। इसे साफ करने के लिए कुछ तरीके आजमाएं।
Credit: iStock
साफ करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली में सिरका, बेकिंग सोड़ा और एक गिलास पानी डालें।
Credit: iStock
सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद केतली का स्वीच ऑन करें और पानी को गर्म होने दें।
Credit: iStock
पानी में उबाल आ जाए तो स्वीच ऑफ कर 10-15 मिनट के लिए केतली को छोड़ दें।
Credit: iStock
कुछ देर बाद पानी फेंक दें और स्क्रबर से केतली में जमे चूना और गंदगी को रगड़कर साफ कर लें।
Credit: iStock
केतली की सफाई के लिए बाथरूम क्लीनर बेस्ट है। इसमें एसिड के अलावा और भी दूसरे सफाई वाले कैमिकल होते हैं।
Credit: iStock
बाथरूम क्लीनर लगाने के बाद केतली को 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें ताकी गंदगी अच्छे से साफ हो।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स