​पानी गर्म करते-करते इलेक्ट्रिक केटल में जम गए दाग, इन तरीकों करें सफाई, तुरंत चमक उठेंगे

​पानी गर्म करते-करते इलेक्ट्रिक केटल में जम गए दाग, इन तरीकों करें सफाई, तुरंत चमक उठेंगे

Rohit Ojha

Jan 9, 2024

पानी गर्म करना आसान

पानी गर्म करना आसान

इलेक्ट्रिक केतली में पानी भरो, स्वीच ऑन करो और कुछ मिनटों में ही पानी गर्म हो जाता है।

Credit: iStock

जम जाता है नमक

जम जाता है नमक

लेकिन रोज-रोज पानी गर्म करने से केतली के बेस में सफेद चूना या नमक जम जाता है।

Credit: iStock

अपनाएं कुछ तरीके

अपनाएं कुछ तरीके

इसे नॉर्मल वॉश या फिर स्क्रबर से साफ नहीं किया जा सकता। इसे साफ करने के लिए कुछ तरीके आजमाएं।

Credit: iStock

​बेकिंग सोड़ा

साफ करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली में सिरका, बेकिंग सोड़ा और एक गिलास पानी डालें।

Credit: iStock

पानी गर्म करें

सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद केतली का स्वीच ऑन करें और पानी को गर्म होने दें।

Credit: iStock

10-15 मिनट के लिए छोड़ दें

पानी में उबाल आ जाए तो स्वीच ऑफ कर 10-15 मिनट के लिए केतली को छोड़ दें।

Credit: iStock

​रगड़कर साफ कर लें

कुछ देर बाद पानी फेंक दें और स्क्रबर से केतली में जमे चूना और गंदगी को रगड़कर साफ कर लें।

Credit: iStock

​बाथरूम क्लीनर

केतली की सफाई के लिए बाथरूम क्लीनर बेस्ट है। इसमें एसिड के अलावा और भी दूसरे सफाई वाले कैमिकल होते हैं।

Credit: iStock

अच्छे साफ हो जाएगी गंदगी

बाथरूम क्लीनर लगाने के बाद केतली को 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें ताकी गंदगी अच्छे से साफ हो।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गीजर ऑन करके क्या नहा सकते हैं, जानें कब होता है इसके फटने का डर

ऐसी और स्टोरीज देखें