गीजर ऑन करके क्या नहा सकते हैं, जानें कब होता है इसके फटने का डर

Rohit Ojha

Jan 9, 2024

पानी गर्म करने के लिए इस्तेमाल

सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोगों पानी गर्म करने के लिए के घरों में गीजर का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

गंभीर हादसा

अक्सर गीजर फटने से गंभीर हादसे की खबरें आती हैं। ऐसे हादसों में लोगों की जान तक चली जाती है।

Credit: iStock

कुछ बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी सर्दियों में गीजर का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Credit: iStock

अधिक देर ऑन न रखें

ज्यादा देर तक गीजर ऑन रखना खतरनाक है। नहाते वक्त तो गीजर हर हाल में बंद कर दें।

Credit: iStock

हो सकता है बड़ा हादसा

ऐसे में हो सकता है कि कोई नहा रहे हैं और बाथरूम में लगा गीजर फटे और उसकी मौत हो जाए।

Credit: iStock

लग सकता है करंट

नल चालू करते समय गीजर को बंद रखें, नहीं तो आपको करंट का झटका लग सकता है।

Credit: iStock

पहले ही ऑन कर दें

जब गर्म पानी की जरूरत हो, उसके 10-15 मिनट पहले गीजर को ऑन कर दें।

Credit: iStock

सर्विस जरूर कराएं

गीजर के अंदर एक एनो़ड रॉड लगा होता है, उसे हर साल बदलना चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कितने रुपये में मिलती है यह सिगरेट, भारत में है बहुत पॉपुलर

ऐसी और स्टोरीज देखें