Feb 7, 2024
रोजाना मिट्टी, तेल और पानी के संपर्क में आकर हेलमेट गंदा हो जाता है और इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं.
Credit: X
आपको अपने हेलमेट को हफ्ते में एक बार साफ कर लेना चाहिए लेकिन आप अपनी सहूलियत के हिसाब से भी इसे साफ कर सकते हैं.
Credit: X
हेलमेट साफ करने के लिए आप हलके गरम पानी और किसी माइल्ड साबुन के साथ माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: X
हेलमेट साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट या फिर केमिकल का इस्तेमाल न करें, यह हेलमेट को नुकसान पहुंचाते हैं.
Credit: X
वाईजर को हेलमेट से अलग करके साबुन वाले गर्म पानी में माइक्रोफाइबर कपड़े को भिगोकर इसे अच्छे से पोंछ ले
Credit: X
हेलमेट के अंदर की पैडिंग को गर्म पानी में भिगोये हुए कपड़े से पोंछ लें और हेलमेट को धुप में रखकर सुखा लें.
Credit: X
बैक्टीरिया की वजह से हेलमेट में दुर्गंध आ जाती है और इसे दूर करने के लिए हेलमेट सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
Credit: X
हेलमेट साफ करने के लिए विशेष तरह कि क्लीनिंग किट्स आती हैं आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More