Feb 7, 2024
लहरों की वजह से समुद्र में चलना जहाजों के लिए मुश्किल हो जाता है और उन्हें ताकतवर इंजन की जरूरत पड़ती है.
Credit: iStock
क्रूज जहाज के मुकाबले सामान ढोने वाले कार्गो जहाजों को ज्यादा ताकतवर फ्यूल की जरूरत पड़ती है.
Credit: iStock
विभिन्न देशों द्वारा विभिन्न इंधनों को अनुमति दी गई है, इसलिए अलग जगहों पर अलग इंधन का इस्तेमाल होता है.
Credit: iStock
पानी के जहाजों में 3 तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है, इनमें HFO, LSFO और डीजल शामिल हैं.
Credit: iStock
क्रूज जहाजों में मरीन डीजल तो कार्गो जहाजों में हैवी फ्यूल ऑयल या HFO का इस्तेमाल होता है.
Credit: iStock
मरीन डीजल कि कीमत 155 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं HFO की कीमत 41 रुपए प्रति लीटर के आस पास है.
Credit: iStock
क्रूज जहाजों में 1 से 2 मिलियन गैलन और कार्गो जहाजों में 2 से 3 मिलियन गैलन ईंधन की क्षमता होती है.
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More