Feb 7, 2024

पेट्रोल डीजल या सीएनजी, किस ईंधन से चलता है पानी का जहाज?

Pawan Mishra

​समुद्र और चुनौती

लहरों की वजह से समुद्र में चलना जहाजों के लिए मुश्किल हो जाता है और उन्हें ताकतवर इंजन की जरूरत पड़ती है.

Credit: iStock

अलग-अलग जरूरतें

क्रूज जहाज के मुकाबले सामान ढोने वाले कार्गो जहाजों को ज्यादा ताकतवर फ्यूल की जरूरत पड़ती है.

Credit: iStock

​जैसा देश वैसा ईंधन

विभिन्न देशों द्वारा विभिन्न इंधनों को अनुमति दी गई है, इसलिए अलग जगहों पर अलग इंधन का इस्तेमाल होता है.

Credit: iStock

​कितने प्रकार के ईंधन

पानी के जहाजों में 3 तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है, इनमें HFO, LSFO और डीजल शामिल हैं.

Credit: iStock

जैसा जहाज, वैसा ईंधन

क्रूज जहाजों में मरीन डीजल तो कार्गो जहाजों में हैवी फ्यूल ऑयल या HFO का इस्तेमाल होता है.

Credit: iStock

​ईंधन की कीमत

मरीन डीजल कि कीमत 155 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं HFO की कीमत 41 रुपए प्रति लीटर के आस पास है.

Credit: iStock

​बड़ा ईंधन टैंक

क्रूज जहाजों में 1 से 2 मिलियन गैलन और कार्गो जहाजों में 2 से 3 मिलियन गैलन ईंधन की क्षमता होती है.

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: Amrit Udyan में लें बसंत ऋतु का मजा, घर बैठे इस तरह बुक करें टिकट!