Feb 11, 2024
कबूतरों द्वारा अक्सर ही गाड़ियों को गंदा कर दिया जाता है और आप बस दांत पीसते रह जाते हैं।
Credit: iStock
लेकिन अगर इसे साफ करते हुए आप ध्यान न दें तो आपकी गाड़ी का पेंट खराब हो सकता है।
Credit: iStock
अगर आपकी गाड़ी को कबूतर गंदा कर दे तो जल्द से जल्द इसे साफ कर लें ताकि आपको बाद में परेशानी न हो।
Credit: iStock
अगर बर्ड पूप आपकी गाड़ी पर जम जाए तो इसे हटाने के लिए आप क्लीनिंग सोल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
अपनी गाड़ी से बर्ड पूप के निशान हटाने के लिए आप क्लब सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Credit: iStock
आप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर अपना खुदका क्लीनर भी बना सकते हैं बस याद रहे गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
आप गर्म में पानी में डिटर्जेंट मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं बस ध्यान रहे डिटर्जेंट को बहुत ज्यादा स्प्रे न करें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More