Feb 11, 2024

चलाना चाहते हैं दिल्ली मेट्रो? यहां मिल रहा है मौका, इस तरह उठाएं फायदा

Pawan Mishra

दिल्ली मेट्रो

आपने दिल्ली मेट्रो में सफर जरूर किया होगा और आपका मन ड्राईवर के केबिन को अंदर से देखने या मेट्रो चलाने का भी किया होगा

Credit: BCCL

DMRC ने की शुरुआत

DMRC ने हाल ही में शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के अंदर ही मेट्रो का सिमुलेटर इनस्टॉल कर दिया है।

Credit: BCCL

​मेट्रो चलाने का अनुभव

क्या आप भी मेट्रो चलाने का अनुभव लेना चाहते हैं? तो शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पहुंच जाइए।

Credit: BCCL

DMRC और म्यूजियम

DMRC विभिन्न जगहों पर इंटरैक्टिव म्यूजियम बना रही है जिससे लोगों को दिल्ली मेट्रो के काम करने के बारे में पता लगे।

Credit: BCCL

सुप्रीम कोर्ट

DMRC धीरे-धीरे इन सभी म्यूजियम्स को ब्लू लाइन पर मौजूद सुप्रीम कोर्ट स्टेशन तक पहुंचाएगी।

Credit: BCCL

मेट्रो सिस्टम

DMRC ऐसे म्यूजियम बना रहा है जिनसे आपको मेट्रो के काम करने के साथ-साथ इसके सिस्टम की जानकारी भी मिल जायेगी

Credit: BCCL

दिल्ली मेट्रो और इतिहास

इसके साथ ही DMRC एक ऐसा म्यूजियम भी बनाएगी जो आपको सालों के दौरान मेट्रो की यात्रा के बारे में बताएगा।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: इस्तेमाल करते हैं इलेक्ट्रिक कैटल? जान लीजिये इसके फायदे एवं नुकसान!