Mar 21, 2024
अक्सर TV खरीदते हुए हम यही सोचते हैं कि जितनी बड़ी TV की स्क्रीन होगी उतनी ही बेहतर पिक्चर क्वालिटी होगी।
Credit: iStock
TV से आपके सोफे या फिर कुर्सी की दूरी यह तय करती है कि आपका TV आपको कैसा अनुभव प्रदान करेगा।
Credit: iStock
अगर आप अपने TV से 12 फुट दूर बैठते हैं तो आपके लिए 40 इंच का टीवी बिलकुल सही रहेगा।
Credit: iStock
अगर आप 12 फुट से कम दूरी पर बैठकर TV देखते हैं तो आपके लिए 32 इंच का TV बिलकुल ठीक रहेगा।
Credit: iStock
भारत में TV 6000 रुपये से 2 लाख रुपए के बीच मिलते हैं। इसलिए TV खरीदने से पहले अपना बजट तय कर लें।
Credit: iStock
इसके बाद अपना पसंदीदा TV टाइप चुन लें। आपको LED, OLED या फिर QLED में से कौन सा TV लेना है ये भी तय कर लें।
Credit: iStock
TV खरीदते हुए डिस्प्ले के रिजोल्यूशन, HDR और रिफ्रेश रेट जैसे फैक्टर्स का खास ध्यान रखना चाहिये।
Credit: iStock
अब TV भी स्मार्ट आते हैं तो खरीददारी के दौरान ब्लूटूथ, क्रोमकास्ट, वाईफाई जैसे फैक्टर्स का भी ध्यान आपको रखना चाहिये।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More