Mar 21, 2024
खटमल एक तरह का छोटा कीड़ा होता है जो जानवरों और इंसानों का खून पीकर जिंदा रहता है।
Credit: iStock
खटमल किसी दूसरे घर या फिर जगह से आपके घर में आ जाता है और फिर अंडे देकर ये घर में पनपने लगता है।
Credit: iStock
हालांकि खटमल से कोई गंभीर बिमारी नहीं फैलती लेकिन इनसे आपको इन्फेक्शन और स्किन की बीमारियां हो सकती हैं।
Credit: iStock
खटमल आमतौर पर फर्नीचर में मौजूद दरारों या फिर कपड़ों और बिस्तर के कोनों में मौजूद जगह में पनपते हैं।
Credit: iStock
चादरों और पर्दों को गर्म पानी में धो लें। जो चीजें धुल न सकें, उन्हें वाशिंग मशीन के ड्रायर में फुल स्पीड पर घुमा दें।
Credit: iStock
टाईट ब्रश से गद्दे को हर तरफ से झाड़ लें और उसके बाद बिस्तर और बेड पर वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
गद्दे को एक टाईट कवर से ढक दें। ध्यान रहे कि गद्दे का कवर जिप वाला होना चाहिए। कम से कम एक साल कवर का इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
घर की दीवारों या फर्नीचर में मौजूद दरारों को प्लास्टर की मदद से भर दें। खटमल इन्हीं दरारों में छुप जाते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More