Mar 21, 2024

​खटमल ने मचा दिया है घर में आतंक, करें ये काम तुरंत हो जाएंगे गायब

Pawan Mishra

क्या होता है खटमल?

खटमल एक तरह का छोटा कीड़ा होता है जो जानवरों और इंसानों का खून पीकर जिंदा रहता है।

Credit: iStock

कैसे पनपते हैं खटमल?

खटमल किसी दूसरे घर या फिर जगह से आपके घर में आ जाता है और फिर अंडे देकर ये घर में पनपने लगता है।

Credit: iStock

​इन्फेक्शन और स्किन की बीमारियां

हालांकि खटमल से कोई गंभीर बिमारी नहीं फैलती लेकिन इनसे आपको इन्फेक्शन और स्किन की बीमारियां हो सकती हैं।

Credit: iStock

कहां छुपते हैं खटमल?

खटमल आमतौर पर फर्नीचर में मौजूद दरारों या फिर कपड़ों और बिस्तर के कोनों में मौजूद जगह में पनपते हैं।

Credit: iStock

​धुलाई कर लें

चादरों और पर्दों को गर्म पानी में धो लें। जो चीजें धुल न सकें, उन्हें वाशिंग मशीन के ड्रायर में फुल स्पीड पर घुमा दें।

Credit: iStock

​गद्दे को टाइट ब्रश से झाड़ लें

टाईट ब्रश से गद्दे को हर तरफ से झाड़ लें और उसके बाद बिस्तर और बेड पर वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

गद्दे को कर दें कवर

गद्दे को एक टाईट कवर से ढक दें। ध्यान रहे कि गद्दे का कवर जिप वाला होना चाहिए। कम से कम एक साल कवर का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

दरारों को ढक दें

घर की दीवारों या फर्नीचर में मौजूद दरारों को प्लास्टर की मदद से भर दें। खटमल इन्हीं दरारों में छुप जाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई का नाम जानते हैं आप, भारत की हर गली में बिकती है