Mar 7, 2024

पता करना है कितनी तेज चल रही है ट्रेन? जेब में पड़ा मोबाइल आएगा काम

Pawan Mishra

ट्रेन

अक्सर जब हम ट्रेन में सफर करते हैं और ट्रेन तेज रफ्तार से चलती है तो हमें ट्रेन की स्पीड पता करने का मन होने लगता है।

Credit: iStock

स्मार्टफोन

जेब में पड़े अपने स्मार्टफोन की मदद से आप ट्रेन की रफ्तार पता कर सकते हैं।

Credit: iStock

​स्मार्टफोन

जेब में पड़े अपने स्मार्टफोन की मदद से आप ट्रेन की रफ्तार पता कर सकते हैं।

Credit: iStock

ऑनलाइन

गूगल पर जाकर आप ऑनलाइन स्पीडोमीटर सर्च करें और आपके सामने बहुत से ऑनलाइन स्पीड मीटर आ जाएंगे।

Credit: iStock

​ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से आप जीपीएस स्पीड मीटर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Credit: iStock

​ऐसे करता है काम

स्पीडोमीटर GPS की मदद से काम करता है और धरती के आस पास घूम रहे सैटेलाईट को सिग्नल भेजता है।

Credit: iStock

​रफ्तार की जानकारी

इसके बाद GPS सैटेलाईट से वापस सिग्नल प्राप्त करता है और आपकी स्पीड पता करता है।

Credit: iStock

​कितना सही

GPS स्पीडोमीटर 95% सही होते हैं। हालांकि सिग्नल भेजने और रिसीव होने की देरी की वजह से इनकी स्पीड पूरी तरह सही नहीं होती।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: स्कूटर और बाइक में ब्रेक लगाने पर आती है आवाज, न करें इग्नोर तुरंत कराएं ठीक