Mar 7, 2024

​स्कूटर और बाइक में ब्रेक लगाने पर आती है आवाज, न करें इग्नोर तुरंत कराएं ठीक

Pawan Mishra

आवाज

कभी-कभी स्कूटर या बाइक के ब्रेक का इस्तेमाल करने पर उसमें से एक अजीब और परेशान करने वाली आवाज आती है।

Credit: iStock

ब्रेक सिस्टम

ये आवाज आपके स्कूटर या बाइक के ब्रेक सिस्टम से आती है और इससे कई बातों का पता चलता है।

Credit: iStock

ड्रम और डिस्क

ये आवाज अधिकतर ड्रम ब्रेक वाली बाइकों और स्कूटरों से ही आती है और डिस्क ब्रेक में यह आवाज आमतौर पर सुनने को नहीं मिलती।

Credit: iStock

​धूल और पानी

अगर बाइक के ब्रेक सिस्टम में धूल और पानी चला जाए तो भी आपकी बाइक से ये आवाज आने लगती है।

Credit: iStock

​ब्रेक-शू

अगर आपकी बाइक या स्कूटर का ब्रेक-शू घिस गया हो तो भी ब्रेक मारने पर आपको यह आवाज आ सकती है।

Credit: iStock

​दुर्घटना

ये आवाज ब्रेक के फंसने की होती है और सही न करवाए जाने पर बाइक स्लिप होकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती है।

Credit: iStock

​सफाई

मैकेनिक के पास जाकर आप बाइक के ब्रेक साफ़ करवा सकते हैं जिससे आपकी बाइक का ब्रेक पहले से बेहतर हो जाता है।

Credit: iStock

​बदलवा लें ब्रेक

अगर आपका ब्रेक-शू पूरी तरह घिस चुका है तो आप इसे बदलवा लें जिससे यह आवाज आनी बंद हो जायेगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: हाईवे-एक्सप्रेस वे पर इन छोटी चूक से होते हैं हादसे, कहीं आप भी तो नहीं करते गलती