​पेट्रोल पंप पर जीरो का खेल, मीटर पर नजर गड़ाए रहने के बाद भी ऐसे कटती है जेब

Rohit Ojha

Nov 16, 2023

जीरो पर हमारी नजर

जब भी हम पेट्रोल-डीजल भरवाने जाते हैं, तो पंप पर लगी मशीन के जीरो पर हमारी नजर जमी रहती है।

Credit: iStock

दूसरा मीटर

लेकिन पट्रोल पंप पर खेल दूसरे मीटर से होता है, जो घनत्व को बताता है। जिसे हम नहीं देखते।

Credit: iStock

LIC की जोरदार स्कीम

कट जाती है जेब

दूसरे मीटर के जरिए ही रिटेलर्स पेट्रोल-डीजल में मिलावट कर लोगों की जेब काट लेते हैं।

Credit: iStock

​पेट्रोल-डीजल का घनत्व

पेट्रोल-डीजल के घनत्व (Density) वाले मीटर से पता चलता है कि फ्यूल कितना प्योर है।

Credit: iStock

इंजन को नुकसान

अगर पेट्रोल-डीजल का घनत्व स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं है, तो गाड़ी के इंजन के नुकसान पहुंचता है।

Credit: iStock

रीफिलिंग

पेट्रोल पंप पर रिटेलर्स रीफिलिंग के बाद घनत्व को अपडेट करते हैं।

Credit: iStock

दूसरे मीटर पर भी रखें नजर

ऐसे में जब भी फ्यूल भरवाने जाएं, तो जीरो मीटर के साथ-साथ घनत्व वाले मीटर पर भी नजर रखें।

Credit: iStock

क्या है स्टैंडर्ड

डीजल के लिए 820-880 और पेट्रोल के लिए 730 से 770 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर का घनत्व शुद्ध माना जाता है।

Credit: iStock

10

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुबह की ट्रेन का चार्ट कब बनता है, भूल जाइए 24 से 48 घंटे पहले टिकट कंफर्म होने का नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें