एक केन कोल्ड ड्रिंक बनाने में लगती है कितनी चीनी, आप भी जान लीजिए

Rohit Ojha

Dec 7, 2023

कोल्ड ड्रिंक्स का कारोबार

कोल्ड ड्रिंक्स का कारोबार अब सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि सर्दियों में भी चल रहा है।

Credit: iStock

​चीनी का इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं कि एक कैन कोल्ड ड्रिंक को बनाने में कितनी चीनी का इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

लाडली बहना योजना में कैसे करें अप्लाई

​सेहत के लिए हानिकारक

कोल्ड ड्रिंक को सेहत के लिए हानिकारक बताया जाता है। इसलिए इसे अधिक पीने की सलाह नहीं दी जाती।

Credit: iStock

वजन पर असर​

कोल्ड ड्रिंक खासतौर से आपके किडनी, लिवर, स्किन और वजन पर प्रभाव डालती है।

Credit: iStock

10 चम्मच चीनी

वेरी वेल फिट वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक कोका कोला में लगभग 10 चम्मच चीनी होती है।

Credit: iStock

​39 ग्राम चीनी

अब अगर आप इसे ग्राम में देखें तो ये तकरीबन 39 ग्राम होगी। आप एक बार इतनी चीनी का सेवन करते हैं।

Credit: iStock

​12 चम्मच चीनी

ऑरेंज सोडा की बात करें तो इसमें 12 चम्मच चीनी होती है। पैकिंग वाले एप्पल जूस में भी लगभग 10 चम्मच चीनी हो सकती है।

Credit: iStock

​दो तरह की शुगर

कोल्ड ड्रिंक में दो तरह की शुगर पाई जाती है। पहला ग्लूकोज और दूसरा फ्रुक्टोज।

Credit: iStock

दोनों का असर

ग्लूकोस बॉडी में तुरंत अब्सॉर्ब और मेटाबोलाइ हो जाता है। वहीं, फ्रुक्टोज केवल लिवर में जमा हो जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लोहे की ट्रेन और चलती बिजली से है, लेकिन किसी को करंट क्यों नहीं लगता

ऐसी और स्टोरीज देखें