​लोहे की ट्रेन और चलती बिजली से है, लेकिन किसी को करंट क्यों नहीं लगता

Rohit Ojha

Dec 7, 2023

रेलवे नेटवर्क

अब ज्यादातर ट्रेनें बिजली से ही चलती हैं। रेलवे नेटवर्क का तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन हो रहा है।

Credit: iStock

वायर से मिलता है करंट

आपने भी देखा होगा कि ट्रेन को सीधे बिजली के तारों से करंट मिलता है, जिससे वह सरपट दौड़ती है।

Credit: iStock

पेंटोग्राफ

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ट्रेन के इंजन को बिजली के तारों से जो करंट मिलता है वो सीधे ना मिलकर पेंटोग्राफ के जरिए मिलता है।

Credit: iStock

इंजन के ऊपर

पेंटोग्राफ वही चीज है जो ट्रेन के इंजन के ऊपर लगी होती है और सीधे बिजली के तारों से सटी होती है।

Credit: iStock

सीधा कनेक्शन

इंजन पर लगे पेंटोग्राफ का सीधा कनेक्शन बिजली के तारों से होता है।

Credit: iStock

सीधा नहीं मिलता है करंट

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ट्रेन के इंजन को बिजली के तारों से जो करंट मिलता है वो सीधे ना मिलकर पेंटोग्राफ के जरिए मिलता है।

Credit: iStock

इंसुलेटर्स

वहीं पेंटोग्राफ के नीचे इंसुलेटर्स लगे रहते हैं जो करंट इंजन की बॉडी में फैलने से रोकते हैं।

Credit: iStock

बिजली को चैनलाइज

इंसुलेटर्स ही बिजली को चैनलाइज करके सही सोर्स तक पहुंचाते हैं और दूसरी अन्य जगहों पर फैलने से रोकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खराब हो गई है आपकी जैकट और बैग की चेन, तो अपनाएं ये टिप्स तुरंत हो जाएगी ठीक

ऐसी और स्टोरीज देखें