एक लीटर कोक में इतनी होती है चीनी, मिलाई जाती हैं किस तरह की चीजें

Rohit Ojha

Mar 5, 2024

​कोल्ड ड्रिंक का कारोबार

कोल्ड ड्रिंक का कारोबार अब सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि सर्दियों में भी चल रहा है।

Credit: iStock

एक कैन कोल्ड ड्रिंक

क्या आप जानते हैं कि एक कैन कोल्ड ड्रिंक को बनाने कितनी चीजों का इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

सेहत के लिए हानिकारक

कोल्ड ड्रिंक को सेहत के लिए हानिकारक बताया जाता है। इसलिए इसे अधिक पीने की सलाह नहीं दी जाती।

Credit: iStock

तीन चीजें

कोक को बनाने तीन चीजें- चीनी, पानी, कैफीन, कोका की पत्तियां और कॉर्न सिरप अहम हैं।

Credit: iStock

​कार्बोहाइड्रेट

कोक की बॉटल पर छपी जानकारी के अनुसार, एक लीटर कोक में 110 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है।

Credit: iStock

​शुगर

इसके अलावा 110 ग्राम शुगर होती है। कोल्ड ड्रिंक में दो तरह की शुगर पाई जाती है। ग्लूकोज और दूसरा फ्रुक्टोज।

Credit: iStock

अब्सॉर्ब और मेटाबोलाइज

ग्लूकोज बॉडी में तुरंत अब्सॉर्ब और मेटाबोलाइ हो जाता है। वहीं, फ्रुक्टोज केवल लिवर में जमा हो जाता है।

Credit: iStock

10 चम्मच चीनी

एक कोक केन में लगभग 10 चम्मच चीनी होती है। ग्राम में ये तकरीबन 39 ग्राम के आसपास होगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान से आपके घर तक पहुंचता है सामान, जमकर होता है इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें