Mar 4, 2024

​पाकिस्तान से मंगवाया जाता है आपके घर तक पहुंचने वाला ये सामान

Pawan Mishra

भारत और पाकिस्तान

वैसे तो भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में काफी खट्टास आ चुकी है लेकिन हम अपने पड़ोसी से कुछ चीजें इम्पोर्ट करते हैं।

Credit: iStock

आम

भारत में आम बहुत चाव से खाए जाते हैं। दशहरी और सिंधोरी आम पाकिस्तान से मंगवाए जाते हैं।

Credit: iStock

​खजूर और अमरुद

भारत में आम के साथ-साथ खजूर, अमरुद और अनानास भी पकिस्तान से मंगवाया जाता है।

Credit: iStock

मुल्तानी मिट्टी

चहरे पर ग्लो लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है और ये भी पकिस्तान से आती है।

Credit: iStock

रॉक साल्ट

पूरे एशिया में यह रॉक साल्ट सिर्फ पाकिस्तान में ही मिलता है और भारत में सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

​ऊन

भारत में मिलने वाली ऊन भी पकिस्तान से मंगवाई जाती है और साथ ही रुई भी पाकिस्तान से आती है।

Credit: iStock

बादाम

भारत में बादाम पकिस्तान से मंगवाया जाता है। इसके साथ ही अखरोट और अन्य ड्राई फ्रूट्स का कुछ हिस्सा भी मंगवाया जाता है।

Credit: iStock

​तेल वाले बीज

ऐसे बीज जिनसे तेल निकलता है, यह भी पकिस्तान से मंगवाए जाते हैं और तेल वाले कुछ फल भी पाकिस्तान से आते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: एक दिन में सिर्फ इतनी बार ही चार्ज करना चाहिए फोन, वरना बैटरी पर पड़ता है गलत असर