Jan 12, 2024
पाकिस्तान इन दिनों अब तक के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
Credit: iStock
पाकिस्तान में आटा-चावल जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें कई गुना महंगी मिल रही हैं।
Credit: iStock
पाकिस्तान में बस का किराया भारत के मुकाबले बहुत अधिक है।
Credit: iStock
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से लाहौर जाने के लिए कम से कम 1800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Credit: iStock
पाकिस्तान की बस बुकिंग वेबसाइट Bookme के अनुसार, 378.5 KM की दूरी के लिए 1821 रुपये खर्च करने होंगे।
Credit: iStock
अगर भारतीय रुपये में देखें, तो करीब 380 KM के लिए पाकिस्तान में 537 रुपये खर्च करने होंगे।
Credit: iStock
रिपोर्ट के अनुसार, भारत की तुलना में पाकिस्तान में बस का किराया 22 फीसदी अधिक है।
Credit: iStock
भारत की बात करें तो यहां औसत यात्री किराया लगभग 22.8 पैसा/किमी है, जबकि पाकिस्तान में यह लगभग 48 पैसा/किमी है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स