Jul 19, 2024
मेट्रो में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक यात्रा करने के लिए टोकन और कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
मेट्रो में टोकन लेने के बाद उसे जिस गेट पर टच करना होता है उस गेट को AFC गेट कहा जाता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि AFC गेट पर मेट्रो कार्ड या टोकन टच करते ही ये गेट कैसे खुल जाते हैं?
Credit: iStock
मेट्रो कार्ड और टोकन आमतौर पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं।
Credit: iStock
स्मार्ट कार्ड और टोकन में एक छोटी सी चिप और एंटीना लगा होता है।
Credit: iStock
स्मार्ट कार्ड/टोकन AFC गेट पर टच होते ही गेट में लगा एंटिना कार्ड/टोकन में मौजूद चिप को रेडियो फ्रीक्वेंसी भेजता है।
Credit: iStock
चिप में मौजूद डेटा की जानकारी गेट तक पहुंचती है जिसके बाद झट से गेट खुल जाते हैं।
Credit: iStock
एग्जिट के दौरान भी कार्ड या टोकन टच करने पर AFC गेट इसी तरह काम करता है और खुल जाता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More