Jul 18, 2024

​पाकिस्तान में कितना है टैक्सी का किराया, एक Km के लिए देने पड़ते हैं इतने पैसे

Pawan Mishra

पाकिस्तान है महंगा

पाकिस्तान में इस वक्त बहुत सी जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं।

Credit: iStock

पाकिस्तान में टैक्सी​

आइये आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में टैक्सी का किराया कितना है।

Credit: iStock

एक किलोमीटर का 120

पाकिस्तान में टैक्सी का किराया 120 से 230 पाकिस्तानी रुपये प्रतिकिलोमीटर के बीच है।

Credit: iStock

​इंतजार करवाने पर

अगर आप टैक्सी को 1 घंटे इंतजार करवाते हैं तो आपको इसके लिए 1000 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने होंगे।

Credit: iStock

​टैक्सी का शुरुआती किराया

टैक्सी का शुरुआती किराया 275 पाकिस्तानी रुपये है और एक किलोमीटर के पास आपको 120 रुपये प्रति km खर्च करने होते हैं।

Credit: iStock

​भारत में किराया

भारत में टैक्सी का किराया 15 से 60 भारतीय रुपये प्रतिकिलोमीटर के बीच है।

Credit: iStock

​शुरुआती किराया

भारत में टैक्सी का शुरुआती किराया 30 से 200 भारतीय रुपये है और एक km के बाद प्रति km के लिए आपको 40 रुपये देने होते हैं।

Credit: iStock

​वेटिंग का किराया

वहीं टैक्सी को 1 घंटे इंतजार करवाने पर आपको भारत में 50 से 200 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पीतल के बर्तन पड़ गए काले, घर पर ही ऐसे चमकाएं