Feb 21, 2024

कितना ऊंचा उड़ सकता है ड्रोन? रिमोट से ऐसे होता है कंट्रोल

Pawan Mishra

ड्रोन शॉट

अक्सर किसी यूट्यूब विडियो या फिर इन्स्टाग्राम रील में ड्रोन शॉट की खूबसूरती देखकर हम हैरान रह जाते हैं।

Credit: iStock

​शादी में भी ड्रोन

अब शादियों में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाने लगा है और दुल्हे की एंट्री से लेकर बारात के एरियल शॉट भी लिए जाते हैं।

Credit: iStock

कभी सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ड्रोन कितनी ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है और यह रिमोट से कैसे कंट्रोल होता है?

Credit: iStock

जैसा मॉडल वैसी ऊंचाई

ड्रोन के विभिन्न मॉडल मार्केट में उपलब्ध हैं और अलग-अलग मॉडल्स अलग-अलग ऊंचाइयों तक उड़ान भर सकते हैं।

Credit: iStock

33,000 फीट

फिर भी आमतौर पर एक ड्रोन 10 किलोमीटर यानी 33,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।

Credit: iStock

ड्रोन और कानून

भारत में कानूनी रूप से ड्रोन की उड़ान को पाबंद किया गया है और आप केवल 400 फीट तक ही ड्रोन उड़ा सकते हैं।

Credit: iStock

कैसे उड़ता है ड्रोन?

एक ड्रोन को रिमोट की मदद से कंट्रोल किया जाता है और रिमोट रेडियो सिग्नल की मदद से ड्रोन को सिग्नल भेजा जाता है।

Credit: iStock

रिमोट और ड्रोन

ड्रोन के रिमोट में ट्रांसमीटर होता है जो सिग्नल भेजता है और ड्रोन में रिसीवर इस सिग्नल को प्राप्त करके काम करता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सबसे अधिक दूध देती है इस नस्ल की भैंस, लाखो में होती है कीमत