Dec 3, 2022
KYC का फुलफॉर्म Know Your Customer होता है। मतलब अपने ग्राहक को जानने का प्रपत्र।
खाताधारक को बैंक की सेवाओं का लाभ लेने के लिए केवाईसी करना अनिवार्य है।
HDFC के खाताधारक KYC एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इसे जमा कर सकते हैं। यह फॉर्म इंग्लिश और कैपिटल लेटर में भरना है।
केवाईसी फॉर्म में नाम, पता, कस्टमर आईडी, पैन कार्ड आदि की जानकारी देनी होती है।
पासपोर्टवोटर आईडी कार्डपैन कार्डड्राइविंग लाइसेंसआधार कार्डकेंद्र सर्कार या राज्य सरकार दवरा मान्य कोई भी फोटो आईडी प्रूफ ।
पासपोर्टवोटर आईडी कार्डराशन कार्डइलेक्ट्रिसिटी बिलबैंक अकाउंट स्टेटमेंटएलपीजी गैस बिललैंडलाइन टेलीफोन बिलक्रेडिट कार्ड बिलडीमैट अकाउंट स्टेटमेंटबैंक पासबुकड्राइविंग लाइसेंस
विदेश में रहने वाले भारतीयों को केवाईसी के लिए अपने पासपोर्ट की कॉपी सबमिट करना अनिवार्य है।
वीडियो केवाईसी के लिए ग्राहकों को बैंक द्वारा SMS या ईमेल के जरिए एक लिंक भेजा जाएगा।
वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया ऑनलाइन, फास्ट और सेफ है। लिंक के माध्यम से आप सभी जानकारियां घर बैठे ही दे सकते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स