Dec 2, 2022

Gold शॉपिंग में न खाएं धोखा, अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

Medha Chawla

54 हजार रुपए तक पहुंचा बाजार भाव

सोना के दामों में उछाल जारी है। शुक्रवार को सोने का बाजार भाव 54 हजार रुपए के करीब पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सोने का भाव 53 हजार के पार चला गया था।

Credit: istock

बढ़ जाती है खरीद

वेडिंग सीजन में सोने की खरीद काफी ज्यादा बढ़ जाती है। सोना खरीदते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।

Credit: istock

जरूर चेक करें ये हॉलमार्क

सोना हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदना चाहिए। आप ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क जरूर चेक करें।

Credit: istock

चेक करें ये मार्क

सोना खरीदते वक्त आप प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर का मार्क और मार्किंग की डेट भी जरूर देख लें।

Credit: istock

न करें कैश पेमेंट

आप यदि सोना खरीद रहे हैं तो कैश में भूलकर भी पेमेंट न करें। यूपीआई या फिर डेबिट क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करें।

Credit: istock

बिल जरूर लें

सोना खरीदने के बाद उसका बिल जरूर लें। अगर आपने ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो उसकी पैकेजिंग को एक बार जरूर चेक करें।

Credit: istock

रीसेल पॉलिसी के बारे में करें पता

सोने में यदि निवेश कर रहे हैं तो सुनहार से बायबैक पॉलिसी और रीसेल पॉलिसी के बारे में जरूर पता कर लें।

Credit: istock

इन साइन को करें चेक

सोने खरीदने से पहले कुछ साइन जरूर चेक कर लेने चाहिए। पहला साइन सोने की शुद्धता बताता है। इसके अलावा इसमें BIS लोगो होता है।

Credit: istock

मेकिंग चार्ज का रखें ध्यान

सोना खरीदते वक्त मेकिंग चार्ज का जरूर ध्यान रखें। शुद्ध सोने का मेकिंग चार्ज सबसे कम होता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: पुराने सिक्के कहां बेचें, कितना मुनाफा मिलेगा