May 4, 2024

​स्लो हो गया पंखा, इन तरीकों से बढ़ा लीजिये रफ्तार

Pawan Mishra

धूल-मिट्टी

कई बार पंखे पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है जिसकी वजह से उसकी रफ्तार में कमी आ जाती है।

Credit: iStock

कैसे करें ठीक?

एक कपड़े को साबुन वाले पानी में भिगोकर उससे पंखे की मोटर और ब्लेड को अच्छी तरह से साफ कर लें।

Credit: iStock

वायरिंग की दिक्कत

तारों में कार्बन जम जाता है और इसकी वजह से करंट मोटर तक नहीं पहुंच पाता। इस वजह से भी पंखा स्लो हो जाता है।

Credit: iStock

इस तरह होगा ठीक

वायरिंग चेक करवा लें और खराब होने पर इसे बदलवा लें। इस तरह ही आप अपने पंखे की रफ्तार बढ़ा सकते हैं।

Credit: iStock

रेगुलेटर भी हो सकता है गड़बड़

हो सकता है कि रेगुलेटर खराब हो और इसकी वजह से भी पंखा स्लो हो गया हो। ऐसा होने पर रेगुलेटर बदलवा लें।

Credit: iStock

सही से न लगा हो पंखा

अगर पंखा सही से इनस्टॉल न किया गया हो तो इसकी वजह से भी पंखे की रफ्तार कम हो जाती है।

Credit: iStock

ऐसे करें ठीक

अपने इलेक्ट्रीशियन को बुलवाकर चेक करवा लें और अगर पंखा सही से न लगा हो तो इसे ठीक करवा लें।

Credit: iStock

मोटर में दिक्कत

कई बार पंखे की मोटर में दिक्कत होने की वजह से भी इसकी रफ्तार कम हो जाती है। अपने इलेक्ट्रीशियन से इसे ठीक करवा लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: घर पर है पानी फिल्टर करने वाला RO, इन टिप्स से रखें खास ध्यान