May 2, 2024
समय-समय पर अपने प्यूरीफायर के पानी की जांच करते रहें। इससे आपको प्यूरीफायर की क्षमता का पता चलता है।
Credit: iStock
पानी का सही प्रेशर बनाये रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है वरना RO का सबसे महंगा हिस्सा, मेम्ब्रेन, खराब हो सकती है।
Credit: iStock
3 महीने में एक बार अपने वाटर प्यूरीफायर को अच्छे से साफ जरूर करें। अगर आप साफ न कर पाएं तो प्रोफेशनल की मदद लें।
Credit: iStock
अपने RO की जांच करवाते रहें और RO की मेम्ब्रेन खराब होने पर आप फिल्टर बदल दें।
Credit: iStock
आप RO में लगे फिल्टर्स को भी साफ़ कर सकते हैं। 1 महीने में एक बार आपको RO में लगे फिल्टर्स को साफ कर लेना चाहिए।
Credit: iStock
सालाना अपने फिल्टर की सर्विस जरूर करवा लें। इससे आपका फिल्टर सही स्थिति में बना रहता है।
Credit: iStock
अपने वाटर प्यूरीफायर में लगी नोजल की जांच भी करते रहें ताकि आपका प्यूरीफायर पानी वेस्ट न करे।
Credit: iStock
प्यूरीफायर से निकलने वाले वेस्ट पानी का ध्यान रखें। इससे पता चलता है कि आपका प्योरीफायर सही से काम कर पा रहा है या नहीं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More