May 2, 2024

​घर पर है पानी फिल्टर करने वाला RO, इन टिप्स से रखें खास ध्यान

Pawan Mishra

पानी की क्वालिटी

समय-समय पर अपने प्यूरीफायर के पानी की जांच करते रहें। इससे आपको प्यूरीफायर की क्षमता का पता चलता है।

Credit: iStock

​पानी का प्रेशर

पानी का सही प्रेशर बनाये रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है वरना RO का सबसे महंगा हिस्सा, मेम्ब्रेन, खराब हो सकती है।

Credit: iStock

3 महीने में एक बार

3 महीने में एक बार अपने वाटर प्यूरीफायर को अच्छे से साफ जरूर करें। अगर आप साफ न कर पाएं तो प्रोफेशनल की मदद लें।

Credit: iStock

समय पर बदलें फिल्टर

अपने RO की जांच करवाते रहें और RO की मेम्ब्रेन खराब होने पर आप फिल्टर बदल दें।

Credit: iStock

फिल्टर भी होते हैं साफ

आप RO में लगे फिल्टर्स को भी साफ़ कर सकते हैं। 1 महीने में एक बार आपको RO में लगे फिल्टर्स को साफ कर लेना चाहिए।

Credit: iStock

सर्विसिंग

सालाना अपने फिल्टर की सर्विस जरूर करवा लें। इससे आपका फिल्टर सही स्थिति में बना रहता है।

Credit: iStock

नोजल की जांच

अपने वाटर प्यूरीफायर में लगी नोजल की जांच भी करते रहें ताकि आपका प्यूरीफायर पानी वेस्ट न करे।

Credit: iStock

इस बात का रखें खास ध्यान

प्यूरीफायर से निकलने वाले वेस्ट पानी का ध्यान रखें। इससे पता चलता है कि आपका प्योरीफायर सही से काम कर पा रहा है या नहीं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 24 घंटे में कितनी बिजली खर्च करता है पंखा, 1 महीने में इतना आएगा बिजली बिल